अंकेश मूल रूप से मुंगेर का निवासी था़ मौसरे भाई ने पुलिस को बताया कि आर्थिक तंगी के कारण अंकेश काफी तनाव में रहता था़ वह पढ़ने के साथ-साथ नौकरी भी ढूंढ़ रहा था. मंगलवार की शाम जब मौसेरा भाई काम से लौटा, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था़ काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उसने दरवाजे के छेद से अंदर झांक कर देखा.
अंकेश का शव फंदे पर झूल रहा था़ इसके बाद उसने मकान मालिक को मामले की जानकारी दी़ बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी़ पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़ कर अंदर गयी. शव को फंदे से नीचे उतारा. पंडरा पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़