इसमें सीआरपीएफ के जवानों को भी लगाया गया है. रांची जिले के जिन क्षेत्रों में अभियान शुरू किया गया है, उनमें बेड़ो, लापुंग और कर्रा के सीमावर्ती क्षेत्र शामिल हैं. इसके अलावा खूंटी में कर्रा और दूसरे इलाके शामिल हैं. इसकी पुष्टि एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने की है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार हाल के दिनों में खूंटी और रांची के बेड़ो और लापुंग इलाके में पीएलएफआइ के उग्रवादी मैना गोप और उसके सहयोगियों की सक्रियता बढ़ी है.
मैना गोप अपने दस्ता के सदस्यों के साथ कभी लापुंग इलाके में घटना को अंजाम देकर खूंटी निकल जाता है, तो कभी खूंटी के कर्रा और दूसरे इलाके में घटना को अंजाम देकर लापुंग चला आता है. अभियान कारगर हो, इसलिए खूंटी और रांची पुलिस ने एक साथ मैना गोप और पीएलएफआइ के दूसरे उग्रवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा, ताकि उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस को सफलता मिल सके.