रांची: आचार संहिता लागू करने से पूर्व यदि झारखंड में स्थानीयता नीति लागू नहीं हुई, तो वर्तमान गंठबंधन सरकार इसका खामियाजा भुगतेगी. बिहार सरकार के अधीन कार्यरत झारखंडी युवाओं के साथ हो रही मारपीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अविलंब बिहार के सीएम से बात करे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करे.
यह बात आदिवासी मूलवासी महासभा के मुख्य संयोजक धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने सोमवार को गंगा आश्रम में कही. संयोजक डॉ करमा उरांव ने कहा कि सरकार झारखंडी युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है.
विपक्ष भी इन सवालों पर गंभीर नहीं. इस चुनाव में इस विषय को मुद्दा बनाया जायेगा. एस अली ने कहा कि प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 19000 शिक्षक पद रिक्त हैं. राज्य भर में अलग-अलग विभागों में दो लाख से अधिक रिक्तियां हैं.