कोतवाली पुलिस ने मो मिराज को खदेड़ कर काली मंदिर रोड में पकड़ा़ दोनों छोटा-मोटा काम करते है़ं पैसा को लेकर दोनों के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था़ लेन-देन के विवाद में ही मो मिराज ने चमरू को बोतल से मार कर जख्मी कर दिया़ .
पुलिस ने चमरू को इलाज के लिए रिम्स भेजा़ वहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है़ कोतवाली थाना प्रभारी एस एन मंडल ने बताया कि एक सप्ताह पहले मो मिराज ने गुदड़ी के एक व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया था़ इस संबंध में मो मिराज के खिलाफ लोअर बाजार थाना में भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़ बताया जाता है कि छोटे-मोटे विवाद पर वह किसी से भिड़ जाता है़ लोअर बाजार की पुलिस भी मो मिराज की तलाश कर रही थी.