21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारसनाथ में मिला नक्सलियों का बंकर

– भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद – मटियोबेड़ा के समीप पहाड़ पर बने बंकर को किया गया ध्वस्त – सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को मिली सफलता डुमरी : गिरिडीह पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ पारसनाथ पहाड़ पर चलाये गये अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस दौरान पुलिस ने निमियाघाट थाना क्षेत्र […]

– भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

– मटियोबेड़ा के समीप पहाड़ पर बने बंकर को किया गया ध्वस्त

– सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को मिली सफलता

डुमरी : गिरिडीह पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ पारसनाथ पहाड़ पर चलाये गये अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस दौरान पुलिस ने निमियाघाट थाना क्षेत्र के मोहनपुर व मटियोबेड़ा के समीप पहाड़ पर बने बंकर में नक्सलियों के मिनी वर्कशॉप का उद्भेदन कर भारी मात्र में विस्फोटक, वरदी व अन्य सामान बरामद किया.

निमियाघाट थाना परिसर में घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी आरिफ एकराम ने बताया कि एसपी क्रांति कुमार के निर्देश पर जिला बल सीआरपीएफ की टीम ऑपरेशन भ्रमण थ्री के तहत 18 से 22 फरवरी तक पारसनाथ पहाड़ पर सर्च अभियान के तहत दो टीमों में बंट कर निकली थी. पहली टीम में एएसपी कुणाल कुमार, सीआरपीएफ के 22 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट कुलदीप तोमर व पीरटांड़ थाना प्रभारी आरके राणा और दूसरी टीम में सीआरपीएफ के 154 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट नवीण राणा, असिस्टेंट कमांडेंट अमित कुमार व निमियाघाट थाना प्रभारी रूखसार अहमद के नेतृत्व में जवान पारसनाथ पहाड़ पर छापामारी में जुटे थे.

शुक्रवार को मोहनपुर के समीप पहाड़ की घाटी में एक बंकर मिला. इस बंकर में नक्सलियों का मिनी वर्कशॉप चल रहा था. यहां से भारी मात्र में विस्फोटक, बम व हथियार बनाने के औजार व सामान, वरदी, नक्सली साहित्य आदि बरामद हुआ. पुलिस ने नक्सलियों के इस बंकर को नष्ट कर दिया.

बरामद किये गये सामान

डेटोनेटर 200 पीस, कोर्डेक्स वायर 35 मीटर, जिंदा आइडी एक पीस, देशी कट्टा-एक, चायनीज ग्रेनेड-8 पीस, रायफल सिलिंग-31 पीस, टीयर स्मोक ग्रेनेड लीवर-43 पीस, चाइनीज ग्रेनेड स्ट्राइकर-5 पीस, ग्रेनेड लीवर-10 पीस, ग्रेनेड स्प्रिंग-11 पीस, कंट्री मेड स्ट्राइकर-3 पीस, रिंग स्पेंसर-1 पीस, ग्रेनेड गैस चेक-3 पीस, ड्रील मशीन-एक पीस, हेक्सा ब्लेड- 83 पीस, नक्सली वरदी शर्ट-6 पीस, फुल पैंट-4 पीस, यूनिफॉर्म बेल्ट-4 पीस, नक्सली साहित्य, दवा, पेंटिंग ब्रश, डिक्सनरी, स्लाइ रेंच-4 पीस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें