रांची: ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा न दिये जाने के खिलाफ दो मार्च को झारखंड बंद का आह्वान किया है.आजसू के प्रवक्ता देवशरण भगत ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार विशेष राज्य के दर्जाकी झारखंड की मांग की अनदेखी कर रहा है उसके विरोध में ही पार्टी ने दो मार्च को बंद बुलाया है.
भगत ने कहा, ‘‘आजसू पिछले वर्ष अगस्त से ही झारखंड के लिए विशेष राज्य के दर्जाकी मांग के साथ धरना प्रदर्शन बड़े पैमाने पर कर रहा है. केंद्र सरकार ने रघुराम राजन समिति का गठन किया था जिसने देश के सबसे पिछड़े राज्यों में झारखंड को पांचवें स्थान पर रखा था लेकिन केंद्र सरकार ने हमारी मांग पर गौर नहीं किया है.’’ उन्होंने कहा कि दो मार्च की बंदी के पूर्व आजसू केंद्र सरकार का आज विभिन्न स्थानों पर पुतला दहन करेगा, जबकि 25 फरवरी को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किये जायेंगे.
आजसू ने शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा सीमांध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के बाद आज झारखंड की इस मांग को जोर शोर से उठाया. विशेष राज्य के दर्जाकी मांग के साथ आज बिहार में स्वयं सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड ने बंद का आयोजन कर रखा है.