Advertisement
बरकाकाना के युवक से पूछताछ जारी
बीटेक छात्रा हत्याकांड, पुलिस ने तीन को पूछताछ के बाद छोड़ा पूछताछ और जांच में पुलिस को युवक की गतिविधियां पर संदेह खुद को दूसरे कॉलेज का छात्र बता कर फेसबुक से करता था दोस्ती रांची : बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा से दुष्कर्म व हत्या मामले में पूछताछ के लिए लाये गये चार […]
बीटेक छात्रा हत्याकांड, पुलिस ने तीन को पूछताछ के बाद छोड़ा
पूछताछ और जांच में पुलिस को युवक की गतिविधियां पर संदेह
खुद को दूसरे कॉलेज का छात्र बता कर फेसबुक से करता था दोस्ती
रांची : बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा से दुष्कर्म व हत्या मामले में पूछताछ के लिए लाये गये चार लोगों में तीन को पुलिस ने छोड़ दिया. बरकाकाना के युवक से दूसरे दिन भी पूछताछ हुई. पुलिस अधिकारियों के अनुसार युवक ने बताया कि वह छात्रा और उसकी बड़ी बहन को पहले से जानता था. इसलिए छात्रा को अपने नाम और पते पर सिम कार्ड लेकर उपयोग करने के लिए दिया था.
पुलिस को जांच के दौरान यह भी पता चला कि युवक दूसरे कॉलेज में पढ़ता है, लेकिन फेसबुक के जरिये वह खुद को राजधानी के एक प्रतिष्ठित कॉलेज का छात्र बता कर युवतियों से फेसबुक पर दोस्ती करता था. जब पुलिस ने युवक से पूछा कि उसने घटना के बाद अपना मोबाइल बंद क्यों कर लिया था, तब उसने बताया कि वह घटना की जानकारी मिलने के बाद डर गया था. पूछताछ के दौरान युवक के चेहरे पर घबराहट थी. पूछताछ में युवक ने पुलिस द्वारा पूछे गये कई सवालों का तर्कसंगत जवाब नहीं दे दिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार युवक की गतिविधियां संदेह के घेरे में है, इसलिए उससे पूछताछ जारी है. युवक की संलिप्तता पर ठोस साक्ष्य मिलने पर न्यायालय की अनुमति से उसका ब्लड सैंपल लेकर डीएनए प्रोफाइल जांच कराने के लिए भेजा जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि पुलिस तकनीकी सूचना और परिजनों से पूछताछ के आधार पर कई लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को कुछ यवकों की संलिप्तता पर संदेह है, लेकिन किसी के बारे में ठोस साक्ष्य नहीं मिला है. पुलिस को जांच के दौरान जो तथ्य मिले हैं, उसके आधार पर यवती से एक ही युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने की बात सामने आयी है. संदिग्ध विभिन्न लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस एक आरोपी युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है. पुलिस की टीम सोमवार को भी विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर संदिग्ध युवक के बारे में साक्ष्य एकत्रित करने का प्रयास कर रही है.
रांची. बीटेक छात्रा हत्याकांड में बरामद मोबाइल की एफएसएल से जांच कराने पुलिस की टीम रविवार को कोलकाता गयी. पुलिस सोमवार को छात्रा और उसके परिजनों के पास से जब्त चार मोबाइल को एफएसएल को सौंप देगी. वहीं, छात्रा के पिता का ब्लड सैंपल भी डीएन प्रोफाइल की जांच कराने के लिए रांची एफएसएल को सोमवार को दिया जायेगा. पुलिस अधिकारियों के अनुसार छात्रा वाट्सएप और फेसबुक का इस्तेमाल करती थी.
केस में शामिल आरोपियों के बारे में सुराग लगाने के लिए मोबाइल की भूमिका अहम हो सकती है. हालांकि मोबाइल के कई फोल्डर डिलीट हो चुके हैं. इसलिए मोबाइल से डिलीट हो चुके सभी चीजों को रिकवर करने के लिए कोलकाता एफएसएल के पास भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement