9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां-बेटी समेत तीन की मौत, दो गंभीर

हादसा. कर्रा में बाइक ने स्कूटी में मारी टक्कर कर्रा : कर्रा-तोरपा मुख्य पथ पर पोढ़ा ग्राम के समीप बाइक व स्कूटी की टक्कर में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. दो गंभीर रूप से घायल हैं. घटना रविवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे की है. जानकारी के अनुसार पारा शिक्षिका प्यारी धान […]

हादसा. कर्रा में बाइक ने स्कूटी में मारी टक्कर
कर्रा : कर्रा-तोरपा मुख्य पथ पर पोढ़ा ग्राम के समीप बाइक व स्कूटी की टक्कर में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. दो गंभीर रूप से घायल हैं. घटना रविवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे की है.
जानकारी के अनुसार पारा शिक्षिका प्यारी धान (45 वर्ष) अपनी दो बेटियों वर्षा धान (21 वर्ष) व अंकिता धान (18 वर्ष) के साथ स्कूटी से मेरले चर्च जा रही थी. पोढ़ा ग्राम स्थित तालाब के पास सामने से आ रही पल्सर बाइक ने स्कूटी में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन के परखच्चे उड़े गये.
स्कूटी चालक प्यारी धान व बाइक चालक लुदरू ग्राम निवासी बिरसा हेरेंज (32 वर्ष) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.वहीं स्कूटी पर बैठी वर्षा धान, अंकिता धान व बाइक पर बैठा रिझा सांगा (ग्राम लुदरू, 28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. पोढ़ा के भाजपा नेता नागेंद्र सिंह ने गाड़ी की व्यवस्था कर घायलों को कर्रा सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में इलाज के दौरान अंकिता धान की भी मौत हो गयी. वहीं रिझा सांगा की हालत नाजुक बतायी जाती है. इधर घटनास्थल पर पहुंची कर्रा पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को थाना ले आयी व शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेजा. प्यारी धान का पति मेरले बीरटोली निवासी दया धान सैप का जवान है व खूंटी जेल में गार्ड है. प्यारी धान वर्तमान में कौशांबी पेट्रोल पंप के पास रहती थी. वहीं अंकिता धान प्लस टू उच्च विद्यालय, कर्रा में बारहवीं की छात्रा थी. मृतक बिरसा हेरेंज की पत्नी शनियारो हेरेंज ने बताया कि बिरसा हेरेंज व रिझा सांगा उसके मायके ओकड़ा से गांव लौट रहे थे. शनियारो हेरेंज अपने मासूम बच्चे के साथ घटनास्थल पर पहुंची थी. ग्रामीणों व प्रेस प्रतिनिधियों ने चंदा कर उसे दो हजार रुपये दिये.
बाइक को 20 फीट घसीट ले गया ट्रक
रातू. थाना क्षेत्र के एनएच-75 पर फन कैसल पार्क के सामने 10 चक्का ट्रक बीआर24जी-3386 की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार रातू चट्टी निवासी जितेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ जीतू (42 वर्ष) मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जीतू मोटरसाइकिल (जेएच01एच-1415) से घर जा रहा था. ट्रक मोटरसाइकिल को चपेट में लेने के बाद करीब 20 फीट तक घसीटते ले गया. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण हेतु रिम्स भेज दिया है वहीं ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें