निरभ किशोर
गोड्डा : गोड्डा संयुक्त बिहार के दौरान राजमहल लोक सभा क्षेत्र में पूर्णियां,भागलपुर व साहेबगंज तक का एरिया आता था.सांसद के रूप में भागवत झा आजाद चुने जाते थे. 1956 में राजमहल लोक सभा सीट बनने के बाद दूसरे सांसद के रूप में ईश्वर मरांडी 1962 में झारखंड पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते.
बोआरीजोर प्रखंड के बड़ा सिमरा गांव, जिसे अब बदल कर ईश्वर नगर नाम दिया गया है, निवासी ईश्वर मरांडी को 1967 व 1971 में भी चुनाव जीतने का गौरव प्राप्त हुआ. सांसद रहते हुए ईश्वर मरांडी की मृत्यु 17 अगस्त 1972 में हो गयी थी. पत्नी विमला ब्लाडिना मुमरू की मृत्यु 2003 में हुई. झारखंड पार्टी का विलय कांग्रेस में 1963 में हुआ, दूसरी व तीसरी बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और उसी पार्टी में रहे.
राजमहल लोक सभा से पहले सांसद के रूप में पाइका मरांडी ने जीत हासिल की थी. ईश्वर मरांडी के दो पुत्रों में बड़े लड़के जेठा मरांडी थे. स्वर्गीय जेठा मरांडी के दो पुत्रों में प्रेम कंचन व प्रेम कमल मरांडी ईसीएल इम्पलाइ हैं. दूसरे पुत्र डॉ चाल्र्स मरांडी वर्तमान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के चिकित्सक हैं. इससे पहले श्री मरांडी उप राष्ट्रपति की चिकित्सा टीम में शामिल थे. श्री मरांडी के पुत्र पॉल मरांडी दिल्ली में फिलोसफी की पढ़ाई तथा दूसरे पुत्र पीटर मरांडी की पढ़ाई रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्था (रिम्स) में हो रही है.