895 केंद्रों पर मैट्रिक व 408 पर इंटर की परीक्षा
रांची : मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा 21 फरवरी, शुक्रवार से शुरू होगी. प्रथम पाली में मैट्रिक की परीक्षा (9.45 बजे से लेकर एक बजे तक) तथा द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा (दो बजे से लेकर 5.15 बजे तक) ली जायेगी.मैट्रिक परीक्षा के लिए 895 तथा इंटर परीक्षा के लिए 408 केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक में 4,80,628 व इंटर में 2,99,329 परीक्षार्थी शामिल होंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली है.
प्रश्न पत्र अध्ययन के लिए परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. परीक्षार्थी प्रश्न पत्र ध्यानपूर्वक पढ़ें. उसके बाद ही उत्तर लिखना शुरू करें. यह नयी व्यवस्था सीबीएसइ पैटर्न के अनुसार की गयी है.
परीक्षा कोषांग बना
मैट्रिक व इंटर परीक्षा- 2014 के सफल संचालन के जिला स्तर पर परीक्षा कोषांग बनाये गये है. रांची में डीइओ शिव चरण मरांडी की अध्यक्षता में कोषांग सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक कार्य करेगा. यहां परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त की जा सकती है.
रांची के एक केंद्र में बदलाव
रांची के एक परीक्षा केंद्र संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज पंडरा, रांची में बदलाव किया गया है. इस केंद्र पर परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए पीस रोड रांची स्थित होली क्रॉस बालिका उच्च विद्यालय में नया केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र पर देवनंदन सिंह इंटर कॉलेज उमेडंडा व कार्तिक उरांव इंटर कॉलेज रातू के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इस केंद्र पर लगभग सात सौ परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इस केंद्र पर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
परीक्षार्थी क्या नहीं करें
– मोबाइल फोन, पेजर, कैलकुलेटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग नहीं करेंगे और केंद्र पर भी नहीं ले जायेंगे.
– प्रवेश गेट के बाहर परीक्षार्थियों की जांच की व्यवस्था रहेगी.
परीक्षार्थी क्या करें
– समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जायें,
– पेन, पेंसिल, इरेजर, कटर ले जा सकते है.
– प्रवेश पत्र साथ में रखें.
– 15 मिनट के अतिरिक्त समय में प्रश्न पत्र का अध्ययन करें.प्रवेश पत्र के पीछे दिये गये निर्देशों का पालन करें.
आज का विषय
21 फरवरी को प्रथम पाली में मैट्रिक के परीक्षार्थी हिंदी-ए व हिंदी-बी की परीक्षा देंगे. द्वितीय पाली में इंटर आर्टस के लिए समाज शास्त्र व विज्ञान संकाय के लिए भूगर्भ विज्ञान विषय की परीक्षा देंगे.
पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त
परीक्षा पर नजर रखने के लिए पर्यवेक्षक तैनात किये गये हैं. वे केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे और प्रतिदिन जिले से संबंधित रिपोर्ट जैक को देंगे. अधिकारी भी निरीक्षण कर सकेंगे.
मारवाड़ी कॉलेज में कक्षाएं 12.15 बजे तक
इंटर की परीक्षा को लेकर मारवाड़ी कॉलेज ब्वॉयज सेक्शन की सभी कक्षाएं दिन के 12.15 बजे तक ही चलेंगी. वहीं वीमेन सेक्शन की कक्षाओं में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. यह जानकारी प्रवक्ता महेश्वर सारंगी ने दी.
नियंत्रण कक्ष खुला
परीक्षा को लेकर जैक कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 0651-6453346, 18003456523 पर संपर्क किया जा सकता है.
डॉ आनंद भूषण, अध्यक्ष जैक.