रांची : आज झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन है. बजट सत्र के दूसरे दिन ददई दुबे की बर्खास्तगी को लेकर खूब हंगामा हुआ. भाजपा ने यह मांग की कि मुख्यमंत्री इस संबंध में सदन में बयान दें, अन्यथा हंगामा जारी रहेगा.
हंगामे के बीच ही वित्तमंत्री राजेंद्र सिंह ने तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया. यह बजट 1448 करोड़, 61 लाख का है. भाजपा, आजसू और जेवीएम के हंगामे के बीच सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. झारखंड विधानसभा का बजटसत्र 19 फरवरी से शुरू हुआ है और सात मार्च तक चलेगा.