21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक तंगी के कारण होमगार्ड के पूर्व जवान ने तालाब में कूद कर दी जान

भरनो (गुमला) : गठिया रोग के कारण बायें पैर से बेकार होमगार्ड के पूर्व जवान राजकमल उरांव (42) ने आर्थिक तंगी के कारण तालाब में कूद कर अपनी जान दे दी. भरनो थाना क्षेत्र के भडगांव निवासी राजकमल के घर में मात्र एक किलो चावल था. ग्रामीणों ने की सूचना पर पुलिस ने तालाब से […]

भरनो (गुमला) : गठिया रोग के कारण बायें पैर से बेकार होमगार्ड के पूर्व जवान राजकमल उरांव (42) ने आर्थिक तंगी के कारण तालाब में कूद कर अपनी जान दे दी. भरनो थाना क्षेत्र के भडगांव निवासी राजकमल के घर में मात्र एक किलो चावल था. ग्रामीणों ने की सूचना पर पुलिस ने तालाब से उसका शव निकाला. इस संबंध में थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.

उपायुक्त के आदेश पर प्रभारी बीडीओ ने मृतक के आश्रित को पांच हजार रुपये व 35 किलो चावल उपलब्ध कराया है. घटना सोमवार की रात लगभग दो बजे की है. जानकारी के अनुसार, राजकमल उरांव तीन वर्ष पहले होमगार्ड का जवान था. गठिया रोग से ग्रसित होने के बाद उसका बायां पैर बेकार हो गया. वह ड्यूटी करने में असमर्थ हो गया था. तब से घर पर ही रहता था.

बैशाखी के सहारे गांव में काम की तलाश करता था. काम नहीं मिलने के कारण हताश हो गया था. उसके सात बच्चे हैं. पांच बेटी व दो बेटे हैं. एक बेटी जयंती की शादी हो चुकी है. दूसरी बेटी देवंती ईंट-भट्ठा में काम करने लखनऊ गयी है. राजकमल के नाम मात्र 20 डीसमिल जमीन है, जिससे वह परिवार का भरण-पोषण करने में असमर्थ था. उसके नाम बीपीएल, लाल कार्ड व अंत्योदय कार्ड नहीं था. विकलांग पेंशन के लिए उसने अंचल कार्यालय का कई बार चक्कर लगाया, पर पेंशन नहीं मिली.

राजकमल की पत्नी सीता उरांव ने बताया कि वह खेतों में मजदूरी कर बच्चों का भरण-पोषण करती थी. काम नहीं मिलने पर भूखे रहते थे. सोमवार को वह मजदूरी कर दो किलो चावल लायी थी. रात में एक किलो चावल बना कर बच्चों को खिलाया था. रात लगभग तीन बजे नींद खुली, तो पति को बिस्तर पर नहीं देख उसे बाहर खोजने गयी. पर वह नहीं मिला. सुबह गांव के तालाब के किनारे बैसाखी, कपड़े व टॉर्च मिले. शंका होने पर ग्रामीणों के सहयोग से तालाब से उसका शव निकलवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें