बुंडूः बुंडू थाना क्षेत्र के अड़की (गांव)- सुमनडीह सड़क पर पुल निर्माण करा रही सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन कंपनी के अगवा इंजीनियर पंकज कुमार को अपहरणकर्ताओं ने रविवार सुबह मुक्त कर दिया. पंकज को खूंटी के अड़की की सीमा पर चिंरगडी के पास छोड़ा. सूचना के बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और इंजीनियर को बुंडू थाना लाया गया. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी एसके झा बुंडू पहुंचे. इंजीनियर से पूछताछ की. इसके बाद अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गये. सूत्रों के अनुसार, इंजीनियर पंकज कुमार को मुक्त करने के लिए अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के रूप में बड़ी रकम वसूली है. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि दबाव के बाद अपहरणकर्ताओं ने इंजीनियर को छोड़ा है.
अड़की के बॉर्डर में रखा था छिपा कर : जिस इलाके में अपहरणकर्ताओं ने इंजीनियर को मुक्त किया है, उसके आधार पर पुलिस ने अनुमान लगाया है कि उसे खूंटी के अड़की इलाके में ही रखा गया था. अपहरणकर्ताओं ने इंजीनियर को पैदल ही जंगल में चलने के मजबूर किया. उसकी आंखों पर पट्टी बांध रखी थी. इंजीनियर ने पुलिस को बताया कि उसे समय पर खाना दिया जाता था.
पुलिस की दबिश के कारण अपहरणकर्ताओं ने इंजीनियर को मुक्त किया है. अपहरण में शामिल कुछ लोगों के नाम पुलिस को पता चल गये हैं. पुलिस छापेमारी कर रही है. अभी तक नक्सलियों के हाथ होने की बात सामने नहीं आयी है.
भीम सेन टूटी, एसएसपी, रांची