रेल बजट को लेकर राजधानी के लोगों में उत्सुकता है. विभिन्न एसोसिएशन ने डीआरएम के माध्यम से अपनी मांगों को रखा है. पिछले रेल बजट में की गयी घोषणा को पूरा करने की मांग की है. हटिया-यशवंतपुर का फेरा बढ़ाने की मांग की गयी है.रांची-नयी दिल्ली गरीब सप्ताह में तीन दिन करने की घोषणा को पूरा करने की बात कही है.
रांची: चेंबर ने डीआरएम को ज्ञापन सौंप कर विभिन्न ट्रेनों से संबंधित मांग रखी है. प्रमुख मांगों में रांची से नयी दिल्ली के लिए दुरंतो ट्रेन चलाये जाने, रांची से जयपुर वाया गया-कानपुर, रांची से चेन्नई वाया संबलपुर, रांची से अहमदाबाद वाया राउरकेला-नागपुर, रांची से सिकंदराबाद वाया बिलासपुर-रायपुर, रोंची से इंदौर वाया बरकाकाना, रांची से बंगलुरू वाया बरकाकाना तथा रांची से गोवा के लिए नयी ट्रेन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. कुछ ट्रेनों के विस्तारीकरण की भी मांग की है. इसमें चेन्नई-बिलासपुर को हटिया तक, खडगपुर-पुरुलिया एक्सप्रेस को रांची तक करने, वनांचल एक्सप्रेस को लोहरदगा तक, राउरकेला-कोरापुट एक्सप्रेस को रांची तक करने, पुणो-बिलासपुर को रांची तक करने, रांची-वाराणसी एक्सप्रेस को देहरादून तक तथा मालदा-सूरत एक्सप्रेस का विस्तार अहमदाबाद तक करने की मांग की है.
ट्रेनों के फेरों में वृद्घि की मांग: रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने, हटिया-मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अलिपुरद्वार-रांची गुवाहाटी एक्सप्रेस तथा हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने, अजमेर शरीफ-रांची एक्सप्रेस तथा रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को एक दिन के बदले तीन दिन करने का आग्रह किया गया. वहीं रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, रांची-नयी दिल्ली संपर्क क्रांति, रांची कामाख्या एक्सप्रेस, हटिया-पुणो एक्सप्रेस तथा मालदा-सूरत एक्सप्रेस को भी प्रतिदिन करने का आग्रह किया गया.
डीआरएम को ज्ञापन
डीआरयूसीसी के सदस्य प्रेम कट्टारुका ने स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 17 सूत्री मांग पत्र पिछले दिनों डीआरएम को सौंपा था. इसमें हटिया स्टेशन के मुख्य प्रवेश पर साधारण टिकट काउंटर को आरक्षण काउंटर के पास ले जाने, हटिया स्टेशन पर स्थित वाशिंग पीट को बालसीरिंग ले जाने, हटिया स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था करने, स्टेशन पर बढ़िया खान-पान के लिए फूड प्लाजा की व्यवस्था करने, संपर्क क्रांति का परिचालन हटिया स्टेशन से करने, कुली की व्यवस्था करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.