घटवार आदिवासी महासभा ने किया रेल ट्रैक जाम
घटवार खतियानी जाति को मूल आदिवासी अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग
झुमरीतिलैया (कोडरमा) : घटवार खतियानी जाति को मूल आदिवासी अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर मंगलवार तड़के घटवार आदिवासी महासभा के बैनर तले हजारों लोगों ने धनबाद-गया रेल खंड के दिलवा स्टेशन पर रेल ट्रैक जाम कर दिया. इसके चलते करीब छह घंटे तक रेल मार्ग जाम रहा.
ट्रेनों की आवाजाही ठप रही. ग्रैंड कोर्ड लाइन के नयी दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर घंटों रुकी रही. आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी. बावजूद इसके यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
पारंपरिक हथियारों से लैस होकर घटवार जाति के हजारों लोग रेलवे ट्रैक पर बैठे रहे. बिहार के नवादा, रजौली व झारखंड के विभिन्न जगहों से पहुंचे समाज के लोगों ने प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार के नेतृत्व में जमे रहे. वहीं नारायण राय की अध्यक्षता में सभा की.
वक्ताओं ने कहा कि समाज पिछले 37 वर्षो से आदिवासी सूची में शामिल करने के लिए हक व अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है. छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट व संथाल परगना टेनेंसी एक्ट में घटवार को आदिवासी सूची में रखा गया था, पर 1950 में अकारण ही घटवार को जनजाति सूची से हटा लिया गया. विरोध प्रदर्शनों के बावजूद हल नहीं निकला, तो रेल ट्रैक को जाम किया गया है.
इस बीच मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीओ सुनील कुमार को सौंपा गया. एसडीओ द्वारा दूरभाष पर डीसी से बातचीत कराने व 21 फरवरी तक चलनेवाले संसद सत्र से पहले मंत्रलय से बातचीत कराने के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया. इस मुद्दे पर बुधवार को पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहले डीसी के रवि कुमार से मिलेगा. इसके बाद सभी दिल्ली वार्ता के लिए जायेंगे.