28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केस वापस लेने की धमकी का किया विरोध, तो मार दी गोली

परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अरगोड़ा मुक्तिधाम के समीप अपराधियों ने छात्रा सीमा कुमार को गोली मार दी. गोली सीमा के हाथ में लगी है. घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे की है. वह पुनदाग ओपी क्षेत्र के लोहरा टोली स्थित अपने घर से मौलाना आजाद […]

परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अरगोड़ा मुक्तिधाम के समीप अपराधियों ने छात्रा सीमा कुमार को गोली मार दी. गोली सीमा के हाथ में लगी है. घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे की है. वह पुनदाग ओपी क्षेत्र के लोहरा टोली स्थित अपने घर से मौलाना आजाद कॉलेज जा रही थी.
घटना के बाद सीमा को घायल अवस्था में स्थानीय लोग रिम्स लेकर पहुंचे. सूचना मिलने पर सिटी एसपी कौशल किशोर, अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह और पुदांग ओपी प्रभारी राकेश कुमार वहां पहुंचे. युवती ने पुलिस को बताया कि वह पैदल कॉलेज जाने के लिए ऑटो पकड़ने अरगोड़ा चौक जा रही थी. लेकिन बीच रास्ते में बाइक में सवार होकर पहुंचे शिव मुंडा और मुन्ना मुंडा ने रोक लिया.
दोनों ने मुझसे कहा : तुमने पुनदाग ओपी में हमारे खिलाफ जो केस दर्ज कराया है, वह केस उठा लो, नहीं तो जान से मार देंगे. जब युवती ने इसका विरोध किया, तो शिव मुंडा ने हत्या की नीयत से सीमा पर फायरिंग कर दी. लेकिन गोली सीमा के हाथ में लगी और वह बच गयी. घटना के बाद दोनों बाइक से भाग निकले. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. खबर लिखे तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
सीमा ने बताया ने वह पूर्व में मुन्ना मुंडा, शिव मुंडा और अघो मुंडा पर फायरिंग करने के आरोप में केस दर्ज करवा चुकी है, लेकिन केस दर्ज करने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस की कार्रवाई नहीं करने की वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा और उन्होंने मुझे गोली मार दी. रिम्स में पहुंचे सीमा के परिजनों ने बताया कि सीमा के पिता बोधो साहू ने 12 सितंबर को हुई फायरिंग की घटना के बाद दोबारा फायरिंग किये जाने की आशंका जताते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत की थी. इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसलिए शिव मुंडा और मुन्ना मुंडा ने पुलिस की जानकारी में सीमा पर फायरिंग की है.
सीमा ने बताया कि उसके पिता बोधो साहू की करीब 1.50 एकड़ से अधिक जमीन पुनदाग में है. जमीन पर अघो मुंडा, मुन्ना मुंडा, शिव मुंडा सहित अन्य लोग कब्जा करना चाहते हैं. इसी विवाद में उक्त तीनाें ने मेरे घर में 12 सितंबर को फायरिंग की थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घर पहुंची.
पुलिस को गोली का खोखा भी बरामद कर दिया गया था. उस समय पुलिस ने मेरा बयान लेकर केस दर्ज किया था. लेकिन प्राथमिकी में गोली नहीं चलने की बात का उल्लेख कर मेरा बयान बदल दिया गया. पुलिस को जो गोली का खोखा बरामद कर दिया गया, उसे पुलिस ने जब्ती सूची में दिखाया. जबकि पुलिस को गोली बरामद करने के संबंध में प्रस्तुति सह जब्ती तैयार करनी चाहिए थी. सीमा का कहना है कि ऐसा कर पुलिस ने केस को कमजोर करने का प्रयास किया, ताकि आरोपी हमारे जमीन को हड़प सकें.
पीड़िता के पिता पहले भी कर चुके हैं शिकायत
सीमा के पिता बोधो साहू के घर में 12 सितंबर की रात गोली चली थी. इस मामले में बोधो साहू ने 15 सितंबर को डीआइजी के पास लिखित शिकायत की थी. बोधो साहू ने डीआइजी को बताया कि उसके घर में 12 सितंबर को फायरिंग हुई. फायरिंग की घटना में अघो मुंडा, शिव मुंडा और मुन्ना मुंडा का हाथ है. इससे पूर्व में फायरिंग की आशंका जताते हुए छह सितंबर को जब मैं थाना शिकायत दर्ज कराने पहुंचा था, तो थाना प्रभारी राकेश और दारोगा एमपी सिंह ने मेरी शिकायत लेने से इनकार कर दिया.
पहले हाे चुकी है हत्या
पुदांग की जिस जमीन को लेकर सीमा के पिता बोधो साहू का विवाद अघो मुंडा, शिवा मुंडा और मुन्ना से है, उस जमीन को लेकर पूर्व में उक्त तीनों से संबंध रखनेवाले मनोज मुंडा की हत्या हो चुकी है. हत्या के आरोप में पुलिस सीमा के भाई पंचानन साहू को जेल भेज चुकी है. इस मामले में बोधो साहू पूर्व में यह दावा कर चुके हैं उनके पुत्र को पुलिस ने गलत केस में फंसा कर जेल भेजा है.
सीमा को गोली लगाने की घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने पुदांग ओपी प्रभारी राकेश कुमार को निलंबित कर दिया है. उसकी जगह मो फारूख को ओपी प्रभारी बनाया गया है. यह आदेश एसएसपी ने जारी कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें