रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य को अशांत करनेवाली शक्तियां सक्रिय हो गयी हैं. इससे हमें सजग रहने की जरूरत है. झारखंड के लोग शांतिप्रिय और कानून का पालन करनेवाले लोग हैं. सरकार विधि सम्मत काम करने के लिए वचनबद्ध है. कानून से ऊपर कोई नहीं है.
श्री दास रविवार को यातायात पुलिस की ओर से आयोजित हेलमेट वीक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. आजकल कुछ लोग अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए राज्य की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. हाल ही में रामगढ़, बड़कागांव व अड़की में हुई तीनों घटनाएं दुखद है. रामगढ़ में एक पार्टी के नेता ने अपने स्वार्थ को लेकर ग्रामीणों को उकसाया, जिसमें एक ग्रामीण की मौत हुई.
बड़कागांव में एक विधायक ने अपने बेटे को ठेका दिलाने के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को गुमराह कर भड़काया, जिसमें चार लोगों की जान गयी. मुख्यमंत्री ने सभी दलों से अनुरोध किया है कि राज्य के विकास में सरकार का साथ दें, न कि अपनी राजनीति रोटियां सेंके.