21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी जमीन पर कब्जे की कोशिश, घेराबंदी की

ग्रामीणों ने लगाया आरोप ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं को लिखा पत्र रांची : नामकुम क्षेत्र के ग्रामीणों ने नामकुम चाय बगान के समीप सरकारी भूमि पर कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाया है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत पार्टी के कई नेताओं को पत्र लिखा है. कहा […]

ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं को लिखा पत्र
रांची : नामकुम क्षेत्र के ग्रामीणों ने नामकुम चाय बगान के समीप सरकारी भूमि पर कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाया है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत पार्टी के कई नेताओं को पत्र लिखा है. कहा गया है कि नामकुम चाय बगान के समीप दिवंगत विधायक साधो कुजूर स्मृति स्थल के नाम पर जमीन की घेराबंदी का प्रयास किया जा रहा है.
इसको लेकर स्थल पर स्वर्गीय साधो कुजूर स्मृति मंच का बोर्ड भी लगाया गया है. स्वर्गीय साधो कुजूर बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर के पिता हैं. इनके इशारे पर मंच की ओर से जमीन के चारों तरफ पीलर खड़ा किया गया था, जिसे ग्रामीणों ने तोड़ दिया है. पत्र में राजेंद्र दास, राम नरेश सिंह, शकुंतला देवी, रामचंद्र राम, केके पांडेय, गुड्डू पांंडेय, धर्मेंद्र कुमार, सुधीर झा समेत चार दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कियाे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें