मुख्यमंत्री ने मिनहाज के परिजन दो लाख का चेक देने का दिया निर्देश
वाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में हुई थी मिनहाज की गिरफ्तारी
परिजनों का आरोप : पुलिस की पिटाई से हुई मिनहाज की मौत
आरोपित दारोगा पर चले धारा 302 के तहत मुकदमा : इरफान
रांची/जामताड़ा : वाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार जामताड़ा के नारायणपुर के दिघारी निवासी मिनहाज अंसारी की मौत रविवार को रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. रिम्स में मिनहाज को छह अक्तूबर को डॉ विद्यापति के वार्ड में भरती कराया गया था़ यह खबर आने के बाद मिनहाज के गांव दिघारी में माहौल तनावपूर्ण है. पुलिस के प्रति ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि मामले में दोषी लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाये. आरोपित दारोगा हरिश पाठक को बरखास्त कर उस पर मुकदमा चले. ग्रामीणों ने एसपी को भी हटाने की मांग की.
ग्रामीणों ने सौंपा डीसी को आवेदन : दिघारी के ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीसी को सौंपा है. ग्रामीणों ने कहा है कि दारोगा पर 302 का मुकदमा चलाकर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाये. आवेदन में कहा गया है कि सोनू सिंह व अरुण सिंह ने भी दारोगा के साथ मिल कर उसकी पिटाई की है. उन पर भी 302 का मुकदमा चलाया जाये.
पुलिस नारायणपुर थाने में कर रही है कैंप : मिनहाज की मौत के बाद पुलिस-प्रशासन चौकस है. करीब 400 की संख्या में पुलिस के जवान नारायणपुर थाने में कैंप कर रही है.
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री 14 अक्तूबर को मुख्य सचिव राजबाला बर्मा को नारायणपुर भेज रहे हैं. स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की उनसे बात हुई है. मुख्यमंत्री ने परिजनों को दो लाख रुपये का चेक देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि मामले में जो भी दोषी होगा, उन पर कड़ी कारवाई की जायेगी. विधायक ने कहा कि पुलिस की पिटाई से मिनहाज की मौत हुई है. सरकार उनके परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा दे.
मुझे मेरा बेटा चाहिए : मिनहाज की मां ओझोला बीबी का कहना है कि मेरी आंखों के सामने मिनहाज को दारोगा व उनका चालक सीने पर चढ़ कर मारा है. मुझे कोई चेक नहीं चाहिए, मुझे मेरा बेटा चाहिए.
क्या है मामला : वाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में चार अक्तूबर को नारायणपुर थाना में मिनहाज अंसारी (पिता उमर शेख, साकिन दिघारी) के खिलाफ कांड संख्या 153-2016 धारा 153(ए), 295, 195 भादवि व 67 आइटी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ.
सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में केस दर्ज कर नारायणपुर पुलिस ने मिनहाज को गिरफ्तार किया. परिजनों का आरोप है कि नारायणपुर थानेदार हरीश पाठक ने मिनहाज की थाना में जम कर पिटाई की. मारपीट के कारण उसकी हालत बिगड़ गयी और जेल भेजने के बजाय पुलिस को उसे अस्पताल पहुंचाना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने दारोगा हरीश पाठक की भी पिटाई की थी.