खूंटी: बस मालिक वीरेंद्र जायसवाल उर्फ बीरेन बाबू (52) की गुरुवार शाम अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. बीरेन बाबू की रांची से चाईबासा के बीच मां लक्ष्मी नाम से करीब 10 बसें चलती हैं. पत्नी मनीषा जायसवाल भाजपा महिला प्रकोष्ठ से जुड़ी हैं. सूचना पर वह रांची आवास से खूंटी पहुंची.
सीने व सिर में गोली लगी : घटना शाम 6.20 बजे की है. वीरेंद्र जायसवाल भगत सिंह चौक स्थित अपने आवास के बाहर खड़े थे. दो बाइक से चार लोग वहां पहुंचे. दो लोग बाइक स्टार्ट कर तैयार खड़े रहे. दो लोग आवास के बाहरवाले कमरे में किराये में चल रही शराब दुकान के समीप गये. अचानक पीछे मुड़ कर उन्होंने वीरेंद्र जायसवाल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. कई गोलियां उनके सिर व सीने में लगी. घटनास्थल पर उन्होंने दम तोड़ दिया. अपराधी करीब चार मिनट तक गोली चलाते रहे. 200 मीटर तक फायरिंग करते हुए अपराधी तोरपा रोड की ओर भाग निकले. घटना के बाद भगदड़ मच गयी. आसपास की दुकानें बंद हो गयीं.
सीसीटीवी कैमरे लगे थे : पुलिस शराब दुकान को कब्जे में कर हत्यारों के सुराग में जुटी है. दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे थे. वीरेंद्र जायसवाल की मोबाइल की भी जांच कर रही है.
एसपी अनीस गुप्ता, एसडीपीओ दीपक शर्मा, थानेदार बी दास घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस की कई टीम ने देर शाम तक तोरपा, मुरहू, कर्रा, खूंटी में छापामारी की. अब तक हत्यारों का सुराग नहीं मिला है.
सूचना पर रांची से बस ऑनर्स एशोसिएशन के लोग समेत विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा भी घटनास्थल पर पहुंचे. रात 9.30 बजे शव को थाना लाया गया. शुक्रवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा.