रायडीह (गुमला) : रायडीह पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर पीएलएफआइ के एरिया कमांडर बुधराम सिंह दस्ते के चार सहयोगियों क्रमश: इंद्रनाथ राम उर्फ गुडडू, गोर्वधन राम दोनों ग्राम तीरवारी नारायणपुर छत्तीसगढ़ व राम प्रसाद सिंह बुढ़ी अंबा व गंगेश्वर सिंह झलिया बांध दोनों थाना रायडीह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक आल्टो वाहन नंबर सीजी 14 एमबी 7286 बरामद किया है. इस संबंध में रायडीह थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि पीएलएफआइ के एरिया कमांडर बुधराम सिंह चारो उग्रवादियों को तिरवारी नारायणपुर छत्तीसगढ़ के सरपंच के पति संजीव तिर्की व महेंद्र भगत की हत्या करने की जिम्मेवारी सौंपी थी.
रायडीह पुलिस को मोबाइल ट्रेस आउट के द्वारा यह सूचना हाथ लगी. पुलिस ने एक टीम का गठन कर शंख मोड़ मांझाटोली के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वाहन चेकिंग के दौरान उपरोक्त चारों उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चारो उग्रवादियों ने पुलिस को बताया कि सरपंच के पति संजीव तिर्की व महेंद्र भगत तिरवारी नारायण पुर ग्राम में पीएलएफआइ के विरूद्ध ग्रामीणों को गोलबंद कर रहे थे.
जिसके कारण संगठन द्वारा मौत की सजा दी गयी थी. गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस को कई अहम जानकारियां भी दी है व अपने सहयोगियों के ठिकाने भी बताये हैं.