चाईबासा (झारखंड): पश्चिमी सिंहभूम जिले के दामोदरपुर के निकट एक पिक अप वैन के ट्रेलर से टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि उग्र भीड़ ने तब पांच खाली ट्रकों में आग लगा दी और एक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ की जब घायलों को वहां ले जाने के दौरान डॉक्टरों को नहीं पाया.
मृतकों के परिजन को मुआवजा और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उनलोगों ने हाटगमरिया-नोआमंडी सड़क को अवरुद्ध किया. जगन्नाथपुर के एसडीओ जयकिशोर प्रसाद ने बताया कि सुबह में करीब साढे नौ बजे यात्री जब पिकअप वैन से जिले के जगन्नाथपुर से हाटगमरिया जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ.
घटनास्थल पर ही पांच व्यक्ति ने दम तोड़ दिया जबकि उपचार के दौरान चार अन्य लोगों की मौत हो गयी. गंभीर रुप से घायल यात्रियों को घटनास्थल से करीब 100 किलोमीटर दूर जमशेदपुर भेजा गया जबकि बाकी लोगों को पश्चिमी सिंहभूम के नोआमंडी और बगल के ओडिशा के चंपुआ ले जाया गया.