23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो छोड़ें कुरमी विधायक, अन्यथा माफी नहीं

रांचीः दिवंगत सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाये जाने के खिलाफ रविवार को कुरमी संघर्ष मोरचा की बैठक मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष हुई. इसमें मोरचा के संयोजक डॉ राजाराम महतो ने कहा कि झामुमो ने राज्य के कुरमियों का दिल तोड़ दिया है. मोरचा कहने को […]

रांचीः दिवंगत सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाये जाने के खिलाफ रविवार को कुरमी संघर्ष मोरचा की बैठक मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष हुई. इसमें मोरचा के संयोजक डॉ राजाराम महतो ने कहा कि झामुमो ने राज्य के कुरमियों का दिल तोड़ दिया है. मोरचा कहने को तो झारखंडी अस्मिता की बात करता है, पर राज्यसभा चुनाव के दौरान इस पार्टी के कृत्य से आज समस्त झारखंडियों का सिर झुक गया है.

झामुमो के तीन विधायक व एक मंत्री भी इस अपमान को लेकर गंभीर नहीं हैं. लुका-छिपी का खेल खेल रहे हैं, पर मैं इन्हें बता देता हूं कि अब अगर इन विधायकों ने अविलंब झामुमो से नाता नहीं तोड़ा, तो राज्य भर के कुरमी इन विधायकों को काफी माफ नहीं करेंगे.

बैठक में कुरमी अधिकार मोरचा के रोशन लाल महतो, चिंतामणि महतो, रामप्रसाद महतो, धनपति महतो, डॉ धनेश्वर महतो, कार्तिक महतो, रामपदो महतो, डॉ जीतेंद्र सिंह झारखंड बुद्धिजीवी संघर्ष मोरचा, लक्ष्मी चरण महतो, कालीचरण महतो, रजनी महतो, सनत महतो, सरधु महतो, बालेश्वर प्रसाद महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें