दुमका में झामुमो का 34वां स्थापना दिवस आज
एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद
45 तोरण-द्वार बने
दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार की शाम हेलीकॉप्टर से दुमका एयरपोर्ट पहुंचे. उनके साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोरचा सुप्रीमो शिबू सोरेन भी उपराजधानी पहुंचे. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दोनों नेता कल झारखंड मुक्ति मोरचा के द्वारा गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले 35 वें झारखंड दिवस की रैली सह जनसभा में हिस्सा लेंगे. 2 फरवरी को पार्टी के स्थापना दिवस पर कहा : यह संगठन का 34 साल से चला आ रहा परंपरागत कार्यक्रम है, लिहाजा कार्यकर्ताओं को साल भर से इसका इंतजार रहता है.
इस बार भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छी तैयारी की है. पिछले सभी वर्षो की तुलना में यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. इससे पूर्व सीएम की अगुवाई प्रमंडलीय आयुक्त एहतेशामूल हक, डीआइजी प्रिया दूबे, डीसी हर्ष मंगला, एसपी निर्मल कुमार मिश्र तथा पूर्व राज्य समन्वय समिति सदस्य विजय कुमार सिंह ने बुके देकर किया.
नाराज विधायकों पर साध ली चुप्पी
सबिता महतो को राज्यसभा का टिकट नहीं दिये जाने के बाद बागी तेवर अपनाये तीन विधायकों को लेकर पूछे गये सवाल पर सीएम हेमंत सोरेन ने चुप्पी साथ ली.
कार्यकर्ताओं में उत्साह है : साइमन
हिरणपुर. स्थापना दिवस के मौके पर यहां से हजारों आदिवासी व गैर आदिवासी झामुमो कार्यकर्ता हिस्सा लेने जायेंगे. मंत्री साइमन मरांडी ने कहा कि इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है.