रांची: इटकी थाना क्षेत्र के चचगुरा गांव में सोमवार की रात को एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मंगलवार की रात 11 बजे तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार लगभग 15 वर्षीय किशोरी ने इटकी पुलिस को बताया कि सोमवार की रात लगभग एक दर्जन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. वह उनमें से किसी को नहीं जानती, लेकिन देख कर उन्हें पहचान लेगी. इस मामले में पुलिस बुधवार को उसके बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करेगी. इसके बाद मेडिकल जांच करायी जायेगी. इटकी पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से किशोरी को थाना परिसर में ही रहने की व्यवस्था की है.
पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि किशोरी चुटिया की रहने वाली है. सोमवार को वह चुटिया से इटकी थाना क्षेत्र के चचगुरा गांव में एक बारात के साथ गयी थी. बारात लौट गयी लेकिन वह गांव में ही छूट गयी. इसका फायदा उठा कर एक युवक उसे जबरन उठा ले गया.
अज्ञात जगह पर ले जाकर उसने अपने एक दर्जन साथियों सहित किशोरी से दुष्कर्म किया. इसके बाद युवकों ने उसे छोड़ दिया. वहां से युवती मंगलवार को बस पकड़ कर चुटिया पहुंची और अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. परिजन नाबालिग को अपने साथ लेकर नामकुम थाना पहुंचे, लेकिन नामकुम पुलिस ने युवती का बयान नहीं लिया. नामकुम थाने की पुलिस ने कहा कि घटनास्थल इटकी थाना क्षेत्र का है. इसके बाद किशोरी अपने परिजनों के साथ मंगलवार की रात इटकी थाना पहुंची. इटकी थानेदार चंद्रमणि भारती ने कहा: नाबालिग की लिखित शिकायत पर कार्रवाई होगी. अभी उसने सिर्फ मौखिक जानकारी दी है.