– महुलडीहा गांव में बम विस्फोट में बच्ची गंभीर रूप से घायल
– मंगलवार की शाम घर के बाहर खेल रही थी सुषमा
– डॉक्टर ने कहा बम से निकले र्छे से हुई घायल
– पुलिस मामले में बयान दर्ज करने में जुटी
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना अंतर्गत महुलडीहा गांव में मंगलवार की शाम हुए विस्फोट में घर के बाहर पेड़ के नीचे खेल रही छह वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. उसकी गंभीर स्थिति को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक महुलडीहा के दलकी टोला निवासी हरि चेरोवा की बेटी सुषमा चेरोवा शाम साढ़े पांच बजे पेड़ के नीचे खेल रही थी. वहीं अचानक हुए बम विस्फोट में उसके दाहिने हाथ की तीन उंगलियां उड़ गयीं. इसके साथ ही सुषमा के पीठ व गर्दन के नीचे गंभीर रूप से घाव हो गये.
घायल सुषमा को मां मुगली चेरोवा ने पड़ोसियों की मदद से मनोहरपुर सीएचसी में दाखिल कराया.जहां चिकित्सक विजय जॉन तोपनो ने बच्ची का प्रारंभिक इलाज किया. इसके बाद रेफर कर दिया.
चिकित्सक के मुताबिक सुषमा को जिस विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुई है,वह किसी आम पटाखे से नहीं हुआ है. वह काफी शक्तिशाली बम के विस्फोट से निकले छर्रे के निशान हैं. इधर मामले को लेकर मनोहरपुर थाना पुलिस के थाना प्रभारी महेंद्र कुमार अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. साथ ही बयान दर्ज करने की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है.