10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल सुबह छह से रात नौ बजे तक, बड़े वाहनों की नो इंट्री

रांची: गणतंत्र दिवस के दिन शहर में वाहनों का परिचालन सामान्य रहे, इसे लेकर ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने पूरी तैयारी कर ली है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होगा. उस दिन शहर में बड़े वाहनों की नो इंट्री सुबह छह बजे से रात नौ बजे […]

रांची: गणतंत्र दिवस के दिन शहर में वाहनों का परिचालन सामान्य रहे, इसे लेकर ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने पूरी तैयारी कर ली है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होगा. उस दिन शहर में बड़े वाहनों की नो इंट्री सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक रहेगी, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू हो जारी रहे.

गाड़ियां कहां तक आ सकेंगी

कांके से रांची वाया बोड़ेया बोड़ेया

चाईबासा-खूंटी से रांची बिरसा चौक

गुमला- सिमडेगा से रांची कटहल मोड़

पलामू-लोहरदगा से रांची पंडरा

जमशेदपुर से रांची घाघरा

कांके- पतरातू से रांची चांदनी चौक

बूटी मोड़ से रांची भाया बरियातू बूटी मोड़

कोकर से लालपुर कोकर

बड़े वाहनों का बूटी मोड़ से बरियातू रोड होते हुए शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.

बूटी मोड़ से होते हुए छोटे वाहन सिर्फ करमटोली चौक और जेल चौक पहुंच सकेंगे.

कमर टोली चौक से डीसी आवास होते हुए सामान्य वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.

कांके की ओर से आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश नगर क्षेत्र में बंद रहेगा.

पंडरा और पिस्कामोड़ की ओर से भारी वाहनों का प्रवेश शहर में बंद रहेगा.

एलपीएन शाहदेव चौक से एटीआइ मोड़ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

रेड क्रॉस मोड़ से लेकर दादा-दादी पार्क तक सड़क पर गाड़ियों के लिए पार्किग नहीं होगी.

पार्किग की व्यवस्था

सफेद रंग के पास लगे वाहन मुख्य मंच के पीछे बने पार्किग स्थल बनाया गया है.

पीला रंगों के पास वाले वाहनों का पार्किग स्थल पश्चिमी गैलरी के बगल (पश्चिम) में बनाया गया है.

नारंगी रंग के पास वाले वाहनों की पार्किग व्यवस्था आर्मी ग्राउंड से सटे स्थल पर की गयी है.

हरा रंग के पास वाले वाहनों की पार्किग व्यवस्था गांधी मूर्ति के सामने की गयी है.

सामान्य लोगों की गाड़ियों की पार्किग की व्यवस्था टीआरआइ के पास फुटबॉल ग्राउंड में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें