14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना ब्लास्ट : विस्फोटक निष्क्रिय किये गये

रांची: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) व रांची पुलिस की ओर से इरम लॉज से बरामद 14 डेटोनेटर व 25 जिलेटीन को गुरुवार को डिफ्यूज कर दिया गया. बम निरोधक दस्ते के सदस्यों ने विस्फोटकों को थाना प्रांगण और अन्य स्थानों पर निष्क्रिय किया. दोपहर करीब 12 बजे बम निरोधक दस्ते को हिंदपीढ़ी थाना बुलाया गया […]

रांची: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) व रांची पुलिस की ओर से इरम लॉज से बरामद 14 डेटोनेटर व 25 जिलेटीन को गुरुवार को डिफ्यूज कर दिया गया. बम निरोधक दस्ते के सदस्यों ने विस्फोटकों को थाना प्रांगण और अन्य स्थानों पर निष्क्रिय किया.

दोपहर करीब 12 बजे बम निरोधक दस्ते को हिंदपीढ़ी थाना बुलाया गया था. विस्फोटक को निष्क्रिय करने के दौरान इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह भी मौजूद थे. गौरतलब है कि पटना ब्लास्ट के मामले में चार नवंबर को इरम लॉज में छापेमारी की गयी थी. लॉज से नौ बम, विस्फोटक, टाइमर व आतंकी साहित्य बरामद किये गये थे. उसमें हैदर, मुजिबुल्ला व तहसीन का नाम आया था.

..और उड़ी अफवाह
गुरुवार को इरम लॉज से विस्फोटक बरामद होने की अफवाह उड़ गयी. कई लोकल टीवी चैनलों में इसे लेकर खबर चलने लगी. हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार कहीं व्यस्त थे. वह फोन नहीं उठा रहे थे. इससे चैनल वालों ने खबर को और पुख्ता मान लिया. बाद में खबर आयी कि इरम लॉज से पिछले माह जो विस्फोटक बरामद किये गये थे, उसे डिफ्यूज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें