14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना ब्लास्ट: एनआइए की टीम पहुंची रांची, की जांच मुजिबुल्ला का घर होगा कुर्क

रांची: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम मंगलवार को हिंदपीढ़ी थाना पहुंची. उसके बाद टीम के सदस्य सेकेंड स्ट्रीट स्थित इरम लॉज पहुंचे. टीम ने वहां से बरामद सामानों की जांच की. उसके बाद टीम कोर्ट गयी और सामान को अपने साथ पटना ले जाने का आवेदन दिया. इस बीच खबर है कि एनआइए जल्द […]

रांची: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम मंगलवार को हिंदपीढ़ी थाना पहुंची. उसके बाद टीम के सदस्य सेकेंड स्ट्रीट स्थित इरम लॉज पहुंचे. टीम ने वहां से बरामद सामानों की जांच की. उसके बाद टीम कोर्ट गयी और सामान को अपने साथ पटना ले जाने का आवेदन दिया. इस बीच खबर है कि एनआइए जल्द मुजिबुल्ला के घर की कुर्की करेगी.

चार नवंबर 2013 को एनआइए व रांची पुलिस ने हिंदपीढ़ी स्थित इरम लॉज में छापेमारी की थी. एनआए ने हैदर व मुजिबुल्ला के कमरे से मिले सामान के लिस्ट के आधार पर जांच की. कमरे से नौ जिंदा बम, टाइमर, इंडियन मुजाहिद्दीन (आइएम) सहित अन्य आंतकी संगठनों से जुड़े साहित्य व सामान मिले थे. बम को मोरहाबादी मैदान मे डिफ्यूज किया गया था.

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार नवंबर के पहले आइएम से जुड़े कई आतंकी रांची पहुंचे थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि इरम लॉज में एनआइए का छापा पड़ा है, तो वे लोग वहां नहीं आये. उन लोगों ने हरमू स्थित एक एटीएम से पैसा भी निकाला था. गौरतलब है कि पटना ब्लास्ट से जुड़े आइएम के आतंकी नुमान और तौफिक के घर 13 नवंबर को एनआइए ने कुर्की-जब्ती की थी. टीम शीघ्र ही ओरमांझी निवासी मुजिबुल्ला के घर भी कुर्की-जब्ती करेगी.

इरम लॉज से जब्त सामान एनआइए को सौंपा जायेगा. मैं अभी छुट्टी पर हूं. वापस आने के बाद एनआइए को चार्ज दूंगा.
दीपक अंबष्ठ, डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें