रांची: राज्यसभा चुनाव में झामुमो अपना उम्मीदवार देगा. पार्टी के अंदर इस बात पर सहमति बन गयी है. इस मुद्दे पर शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत भी हुई है.
इस बीच सूत्रों ने बताया कि शिबू सोरेन ने पार्टी के ही किसी कार्यकर्ता को राज्यसभा प्रत्याशी बनाये जाने की सलाह दी है. प्रत्याशी कौन होगा अभी तय नहीं हो सका है. इस बीच शनिवार को राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी रांची पहुंचे. खबर है कि उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुबाकात भी की है.
इधर सूत्रों ने बताया कि पार्टी में इस बार झामुमो नेता विनोद पांडेय व सुप्रियो भट्टाचार्य के नाम की भी चर्चा हो रही है. दोनों ही लंबे समय से झामुमो से जुड़े हैं. पार्टी के वैधानिक व राजनीतिक कार्यो को यही दोनों नेता अंजाम देते हैं. यहां तक कि पार्टी की ओर से बयान जारी करना, कार्यालय की देखरेख व संचालन का काम इन्हीं दोनों के पास रहता है. हालांकि इनके नाम पर कोई निर्णय अभी नहीं हुआ है. अन्य नामों पर भी विचार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के एक करीबी के मुताबिक 22 जनवरी तक हर हाल में उम्मीदवार की घोषणा कर दी जायेगी.