खूंटी: मुरहू के गौरबेड़ा-मेहराओड़ा पथ पर शनिवार की शाम पुलिस व पीएलएफआई के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस क्रम में पुलिस की ओर से करीब 200 राउंड व उग्रवादियों की ओर से करीब 100 राउंड गोलियां चली. मुठभेड़ में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इस बात की पुष्टि एसडीपीओ दीपक शर्मा ने की है.
पुलिस के अनुसार, दोपहर को सूचना मिली कि पीएलएफ आई का एरिया कमांडर शिवा गुड़िया अपने साथियों के साथ गौरबेड़ा-माराओरा पथ के समीप बैठक कर रहा है. इसी सूचना पर एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा व मुरहू थानेदार प्रवीण कुमार झा जिला पुलिस बल के साथ अपराह्न् करीब तीन बजे वहां पहुंचे.
उन्होंने उग्रवादियों की घेराबंदी की. लेकिन पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलायी. करीब दो घंटे तक दोनों ओर से रूक-रूक कर फायरिंग होती रही. इसके बाद उग्रवादी समीप के जंगल में भाग गये. समाचार लिखे जाने पुलिस उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए गौरबेड़ा एवं आसपास के क्षेत्रों सहित जंगलों में छापामारी कर रही थी.