रांची : झारखंड के खूंटी जिले में आज तड़के सीआरपीएफ के साथ मुठभेड़ में एक संदिग्ध नक्सली ढेर हो गया और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया. सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों का लेबेड गांव के जंगलों में माओवादियों से मुठभेड़ हो गयी और गोलीबारी में रमेश पहान नामक एक नक्सली नेता मारा गया.
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है. सुरक्षा बलों ने एक अन्य माओवादी लाल मोहन पहान को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो .12 बोर का रायफल बरामद किया गया है. इस अभियान में सुरक्षा बलों के साथ राज्य पुलिस भी शामिल थी.सूत्रों ने बताया कि जिस स्थान पर मुठभेड़ हुयी वहां पर नक्सलियों ने अपना ठिकाना बना रखा था जिसे सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान नष्ट कर दिया गया. तलाशी अभियान के दौरान सुकमा के मेरवाही गांव से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने दो आईईडी भी बरामद किया.