-न्यायमूर्ति आरके मेरठिया होंगे अध्यक्ष-
रांचीःझारखंड राज्य उपभोक्ता शिकायत निवारण आयोग में चार माह बाद मामलों की सुनवाई शुरू होगी. सरकार ने हाइकोर्ट के रिटायर जस्टिस आरके मेरठिया को आयोग का अध्यक्ष बनाया है. इसके लिए कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी है. लेकिन, अब तक अधिसूचना जारी नहीं होने की वजह से न्यायमूर्ति मेरठिया ने इस पद पर योगदान नहीं दिया है. आयोग में अध्यक्ष पद रिक्त होने की वजह से सुनवाई ठप है. कोई भी आदेश पारित हो पा रहा है. उपभोक्ताओं को राहत मिलने की जगह सिर्फ तारीख मिल रही है.
आयोग में ज्यूडिशियल मेंबर नहीं होने के कारण फैसला नहीं हो पा रहा है. आयोग में सैकड़ों मामले लंबित हैं. मामलों की संख्या में दिन ब दिन बढ़ोतरी हो रही है.
पांच सितंबर से खाली है पद
उपभोक्ता आयोग में अध्यक्ष का पद पिछले चार माह से रिक्त पड़ा हुआ है. तत्कालीन अध्यक्ष न्यायमूर्ति डीपी सिंह पांच सितंबर को रिटायर हुए थे. आयोग में 500 से अधिक मामले लंबित हैं. पिछले वर्ष 150 से अधिक नये मामले दायर हुए.
छह माह में दिलाना है न्याय
उपभोक्ता आयोग और फोरम में पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रावधान किया है. इसके लिए छह माह के अंदर मामलों को निष्पादित करने की समय सीमा तय की गयी है. लेकिन मामलों को निष्पादन में दो साल तक का समय लग जाता है.