14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिकनी में काम शुरू नहीं, सीएम ने 23 नवंबर को किया था उदघाटन

-शशि शेखर/सुमित- चंदवाः लातेहार के चंदवा स्थित सिकनी कोलियरी को सरकार दो साल में भी शुरू नहीं कर पायी. मुख्यमंत्री ने पिछले साल 23 नवंबर को परियोजना के फेज-टू के विस्तारिकरण का उदघाटन किया था. कई वादे किये थे. 15 दिसंबर से रेजिंग शुरू होने की बात कही थी. दो माह गुजर गये, खनन का […]

-शशि शेखर/सुमित-

चंदवाः लातेहार के चंदवा स्थित सिकनी कोलियरी को सरकार दो साल में भी शुरू नहीं कर पायी. मुख्यमंत्री ने पिछले साल 23 नवंबर को परियोजना के फेज-टू के विस्तारिकरण का उदघाटन किया था. कई वादे किये थे. 15 दिसंबर से रेजिंग शुरू होने की बात कही थी. दो माह गुजर गये, खनन का काम शुरू नहीं हो पाया. इससे पहले 20 नवंबर को जेएसएमडीसी का अध्यक्ष बनने के बाद विदेश सिंह ने कहा था कि उनका पहला काम सिकनी कोलियरी को शुरू करना है, पर अब तक कुछ नहीं हो सका.

सिकनी कोलियरी पर करीब 40 हजार लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से निर्भर हैं. मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं के आश्वासन के बाद इन्हें उम्मीद जगी थी. पर अब इन लोगों के हौसले भी कमजोर पड़ रहे हैं. ये लोग भुखमरी के कगार पर आ गये हैं. कई काम बाकी : कोलियरी के फेज-टू के उदघाटन के 50 दिन बाद हस्तांतरित वन भूमि से पेड़ों की कटाई की गयी. ओवर वर्डेन (ओबी) हटाने की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है. पूरानी क्वायरी में अब भी पानी भरा है. फिलहाल कोलियरी से कोयले का एक ढेला भी नहीं निकाला जा सका है.

संजय ट्रांसपोर्ट एजेंसी को मिला है काम

सिकनी कोलियरी के पहले फेज की तरह दूसरे फेज का भी काम संजय ट्रांसपोर्ट एजेंसी को मिला है. दूसरे फेज के काम के लिए निकाले गये टेंडर में संजय ट्रांसपोर्ट को दर के आधार पर एल-1 घोषित किया गया है.

फंसा है मामला

– कोलियरी के खनन पट्टा का एकरारनामा अब भी बाकी है. निगम व खान विभाग के अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर दिया है. डीसी के पास फाइल पहुंची है

– झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रांची में एनओसी लेने की प्रक्रिया चल रही है

-निगम में एमडी का पद भी रिक्त है

‘‘खरमास के कारण काम शुरू नहीं कराया गया था. 20 जनवरी से रेजिंग का काम शुरू कर दिया जायेगा.

विदेश सिंह, अध्यक्ष, जेएसएमडीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें