धनबाद/रांची. भाजपा के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने कहा है कि झारखंड भाजपा में सामूहिक नेतृत्व की जरूरत है. गुटों से ऊपर उठ कर काम करना होगा. तभी राज्य की 14 लोकसभा सीटों में अधिक से अधिक सीटों पर जीत संभव है. गुरुवार को यहां भाजपा नेता शेखर अग्रवाल के घर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री राय ने कहा कि जिस तरह पार्टी नेताओं ने यहां नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए गुटों से ऊपर उठ कर काम किया.
उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी केंद्रीय एवं राज्य नेतृत्व को काम करना होगा. एक सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को जमशेदपुर से चुनाव लड़ना चाहिए, क्योंकि अभी पार्टी का लक्ष्य दिल्ली की सत्ता पर काबिज होना है. एक-एक सीट महत्वपूर्ण है. क्या आप धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, इस सवाल पर कहा कि यहां पीएन सिंह सीटिंग एमपी हैं.
उन्हें ही दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए. वैसे भी उनकी (सरयू राय की) लोकसभा चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है. श्री राय ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सफलता से भाजपा को सीख लेनी चाहिए. उन्होंने रिटायर्ड नौकरशाह या नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे अधिकारियों को भाजपा में टिकट दिये जाने का विरोध किया.