रांची: कांग्रेस ने आज उस जनमत संग्रह को खारिज कर दिया जिसमें पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रुप में तीसरे नंबर की पसंद के तौर पर दिखाया गया है.कांग्रेस महासचिव बी के हरिप्रसाद चौरसिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सर्वेक्षण की रिपोर्ट उन लोगों के अनुरुप होती है जो उनको नियुक्त करते हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव परिणाम भी सर्वेक्षण के विपरीत अप्रत्याशित रहे.
वह आठ शहरों में कराये गये एक सर्वेक्षण के बारे में अखबारों में छपी खबरों के संदर्भ में पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे.यह पूछने पर कि वर्ष 2014 के आम चुनावों को लेकर कांग्रेस की अंदरुनी रिपोर्ट क्या है, उन्होंने पलट कर कहा, ‘‘मैं इसे आपसे क्यों साझा करुं.’’झारखंड में लोकसभा की चौदह सीटों के झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद गठबंधन के बीच बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने कहा कि एआईसीसी पैनल के अध्यक्ष को एक रिपोर्ट सौंपी गयी है. ए के एंटनी को रिपोर्ट दी गयी है और जब तक वह इसे अंतिम रुप नहीं दे देते, हम इस बारे में आपको कुछ नहीं बता सकते.