दुमका/रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य की बुनियादी समस्याओं को दूर कर सर्वागीण विकास के लिए झारखंड सरकार वित्त आयोग से बड़ी मदद लेगी. दुमका में सोहराय पर्व पर गांधी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद श्री सोरेन ने मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा : भौगोलिक स्थिति तथा समस्याओं की वजह से झारखंड की जरूरत अलग है.
पिछले साल केंद्र से झारखंड ने 1 लाख 13 हजार करोड़ रुपये की मांग की थी, इस साल उससे भी अधिक राशि मांगी जायेगी. श्री सोरेन ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित इलाकों, पहाड़ों और वन क्षेत्र होने से योजनाओं की लागत पांच गुणा तक बढ़ जाती है. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई व पानी समस्या का निदान किये जाने की जरूरत है. इसके लिए वित्त आयोग से बड़ी मदद की जरूरत होगी.
सुनी जा रही कार्यकर्ताओं की भावना : 10:4 फामरूले पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि गंठबंधन पर झामुमो कायम है. राजनीति में कार्यकर्ता अपनी भावनाओं को रखते हैं. कार्यकर्ताओं की बातें सुनी जा रही हैं. गंठबंधन होता है, तो दल के बड़े नेता निर्णय लेते हैं.
मांदर बजाकर सोहराय में थिरके हेमंत : दिसोम सोहराय परब के अवसर पर दुमका में आयोजित कार्यक्रममें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने न सिर्फ मांदर बजाया, बल्कि सोहराय के गीत पर वे अन्य अतिथियों के साथ थिरकते भी दिखे. इससे पूर्व उन्होंने मांझी थान और जाहेर थान में पूजा-अर्चना भी की. सोहराय का मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा स्थानीय सांसद शिबू सोरेन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मंत्री साइमन मरांडी, पूर्व मंत्री नलिन सोरेन, विधायक लोबिन हेंब्रम, जिला परिषद् के अध्यक्ष पुलिस नाथ मरांडी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
सीएम लौटे, तैयारियों पर बैठक की, टीम को रात्रि भोज भी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को शाम 4.45 बजे दुमका से रांची आये. उन्होंने शाम 7.30 बजे सीएमओ में प्रधान सचिव सुखदेव सिंह के साथ वित्त आयोग की तैयारियों को लेकर बैठक की. बताया गया कि वित्त आयोग के समक्ष सीएम द्वारा दिये जाने वाले भाषण को अंतिम रूप दिया गया. सीएम वित्त आयोग के समक्ष 1.43 लाख करोड़ रुपये की मांग रखेंगे. साथ ही खनिजों की रॉयल्टी 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की मांग भी रखेंगे. नक्सल इलाकों में विकास योजना चलाने के लिए विशेष रूप से पैकेज की मांग रखेंगे. सीएम ने गुरुवार को शाम 7.30 बजे होटल रेडिसन ब्लू में 14 वें वित्त आयोग की टीम के सम्मान में रात्रि भोज भी दिया.