रांची: नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट व इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी. नामांकन फॉर्म 20 फरवरी तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय से मिलेगा.
फॉर्म की कीमत 20 रुपये है. इसे 25 जनवरी से 28 फरवरी तक जमा लिया जायेगा. इसके साथ झारखंड एकेडमिक काउंसिल फंड के नाम से 200 रुपये का बैंक ड्राफ्ट जमा करना होगा. एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को एक सौ रुपये का बैंक ड्राफ्ट जमा करना होगा.
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र का वितरण 21 से 26 मई तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से किया जायेगा. विद्यार्थी की उम्र एक अगस्त 2014 को 10 वर्ष से कम व 12 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 30 व 31 मई को होगी. 30 मई को प्रथम पाली में गणित व द्वितीय पाली में हिंदी व 31 मई को प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान व द्वितीय पाली में विज्ञान की परीक्षा होगी. कुल 400 अंकों की परीक्षा होगी. सभी जिलों के जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा.