रांची: झारखंड दिशोम पार्टी (जेडीपी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के साथ चुनावी तालमेल के लिए पहल की है.जेडीपी नेता 12 जनवरी को दिल्ली में आप के नेताओं से मिलेंगे. इस बाबत रविवार को जेडीपी की ओर से पीपी वर्मा ने आप के प्रशांत भूषण से बातचीत कर ली है. यह जानकारी जेडीपी प्रमुख सालखन मुमरू ने सोमवार को एक्सआइएसएस सभाकक्ष में दी.
उन्होंने कहा कि यह तालमेल शहरी क्षेत्रों के लिए होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में जेडीपी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी के घोषणा पत्र में डोमिसाइल नीति लागू करने, राज्य की 90 फीसदी नौकरियां ग्रामीणों को देने, विस्थापन- पलायन पर रोक, झारखंडी भाषा- संस्कृति की समृद्धि , संविधान कानून व मानवाधिकार हनन पर रोक, न्यायपूर्ण विकास और महंगाई व अन्य समस्याओं के समाधान की बातें शामिल हैं. प्रेस कांफ्रेंस में सुमित्र मुमरू, फादर स्टेन स्वामी मौजूद थे.
झारखंड बंद 27 फरवरी को : सालखन ने कहा कि टेट परीक्षा में मगही व भोजपुरी को शामिल करने और डोमिसाइल नीति नहीं बनाने के मुद्दे पर 27 फरवरी को झारखंड बंद किया जायेगा.
20 जनवरी और 20 फरवरी को डोमिसाइल विरोधी नेता, पार्टी व सरकार का पुतला दहन किया जायेगा. 21 जनवरी व 21 फरवरी को डोमिसाइल सेना प्रखंडों में रैली करेगी. प्रखंड स्तर पर नौकरियों में कोटा की मांग को लेकर 24 जनवरी व 24 फरवरी को प्रखंड कार्यालयों का घेराव किया जायेगा. 25 जनवरी को सीएनटी विजय दिवस मनाया जायेगा.