रांची: राजधानी व शताब्दी एक्सप्रेस की तरह अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के समय पर परिचालन व यात्री सुरक्षाओं पर ध्यान दिया जायेगा. यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया करायी जायेगी. रांची रेल मंडल के नये डीआरएम दीपक कश्यप ने शनिवार को कार्यालय सभागार में संवाददाताओं के समक्ष यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली व आनंद विहार से खुलनेवाली ट्रेनों का परिचालन समय पर हो, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र लिख कर उन्हें अवगत कराया जायेगा. श्री कश्यप ने कहा कि राजधानी व शताब्दी एक्सप्रेस के यात्री अपनी यात्र के दौरान रेल बंधु मैगजीन नि:शुल्क लेकर पढ़ सकते हैं. इस पत्रिका में कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी हैं. यात्रियों की सुरक्षा भी उनकी प्राथमिकता होगी. इसके लिए राज्य सरकार से बात कर उनका सहयोग लिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि रांची रेल मंडल के विकास के लिए कार्य किये जायेंगे. पूर्व में जारी विकास कार्यो को भी जारी रखा जायेगा. गौरतलब है कि श्री कश्यप को यात्री सुविधा का लंबा अनुभव रहा है. वे भारतीय रेल यातायात सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं. कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके है. प्रेस मीट में निवर्तमान डीआरएम जी मल्लया, एडीआरएम आर यादव,सीनियर डीइएन समन्वयक पंकज कुंवर, सीनियर डीटीएम बीएन मंडल, एस आनन्द, सीनियर डीएससी एके दास सहित अन्य उपस्थित थे.