10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवीएम सांसद डॉ अजय पर आप की नजर

रांची: झारखंड के जमशेदपुर सांसद डॉ अजय कुमार पर आम आदमी पार्टी (आप) की नजर है. पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व झारखंड में ऐसे शख्स की तलाश में है, जिसका व्यक्तित्व काफी साफ-सुथरा और ईमानदार छवि वाला हो. हाल ही में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड दौरे पर भी आया था. पार्टी नेतृत्व झारखंड को लेकर […]

रांची: झारखंड के जमशेदपुर सांसद डॉ अजय कुमार पर आम आदमी पार्टी (आप) की नजर है. पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व झारखंड में ऐसे शख्स की तलाश में है, जिसका व्यक्तित्व काफी साफ-सुथरा और ईमानदार छवि वाला हो. हाल ही में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड दौरे पर भी आया था. पार्टी नेतृत्व झारखंड को लेकर काफी संवेदनशील भी है.

ऐसे में झारखंड विकास मोरचा (झाविमो) के सांसद डॉ अजय के नाम को लेकर पार्टी में काफी सुगबुगाहट भी है. सूत्रों का कहना है कि आप ईमानदार नेता को झारखंड में बड़ी जिम्मेवारी देकर दल और संगठन का विस्तार करना चाहती है. फिलहाल झारखंड में जिस व्यक्ति के पास पार्टी की बागडोर है, उससे पार्टी संतुष्ट नहीं है. इस संबंध में प्रभात खबर संवाददाता से बातचीत के क्रम में डॉ अजय ने कहा कि उनके आप पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से काफी अच्छे संबंध हैं और वे दोनों काफी पुराने दोस्त भी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आप की नीतियों से वह काफी हद तक सहमत भी हैं. आप की नीतियों से देश की राजनीति में नया परिवर्तन भी आयेगा.

उन्होंने कहा कि पार्टी बदलने के मामले में फिलहाल वह कुछ नहीं कहेंगे. हां, यह जरूर है कि झारखंड विकास मोरचा के कुछ मुद्दे भी आप की नीतियों और सिद्धांतों से मिलते-जुलते हैं. इसमें भ्रष्टाचार का खात्मा और अन्य मुद्दे भी शामिल हैं.

आइपीएस अफसर रह चुके हैं डॉ अजय
डॉ अजय एक आइपीएस अफसर रह चुके हैं. उन्होंने सेवा से वीआरएस लेकर राजनीति का दामन थामा है. राजनीतिक गलियारे में यह काफी चर्चित भी रहा है कि डॉ कुमार ने कांग्रेस, भाजपा और अन्य बड़े दलों में जाने के लिए काफी प्रयास भी किया था. बाद में उन्हें झाविमो में जगह मिली और वह जमशेदपुर लोकसभा उप चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार बने. जनता ने भी डॉ कुमार की स्वच्छ छवि के कारण साथ दिया. तब से लेकर डॉ कुमार ने संसद से लेकर अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक अलग पहचान भी बनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें