नामकुम: नामकुम के कोलाद जंगल में छापेमारी कर सीआरपीएफ व पुलिस ने खूंटी स्थित सिलोदोन के उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर विजय टूटी उर्फ सोहाराई उर्फ कार्तिक समेत उसके सहयोगी मिथुन सिंह मुंडा, विमल तिरु व हथियार सप्लायर गुड्डू खान को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक राइफल, एक पिस्तौल व एक रिवाल्वर, 19 कारतूस, तीन बाइक और तीन मोबाइल बरामद किये हैं.
रात भर चले इस छापामारी अभियान में पुलिस के साथ सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट दिलीप सिंह, डिप्टी कमांडेंट राकेश कुमार मिश्र शामिल थे. राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि उग्रवादियों ने दशम फाल एरिया कमेटी के विघटन के बाद ही सिलादोन एरिया कमेटी बनायी है. इसका नेतृत्व कार्तिक कर रहा था. तीनों तुपुदाना ओपी क्षेत्र के मेधा गांव निवासी बबलु की हत्या करने व हथियारों की डिलिवरी लेने आये थे. इसी दौरान पुलिस को इनकी भनक लगी. बाद में काफी मशक्कत के बाद सभी को गिरफ्तार किया गया.
प्रेस कांफ्रेंस का बहिष्कार
बुधवार को संवाददाताओं को एसएसएसपी ने अपने कार्यालय में बुलाया था. सभी लोग वहां पहुंचे थे, लेकिन एसएसपी प्रेस कांफ्रेंस करने में विलंब कर रहे थे. टाइम बीत जाने के बाद भी जब एसएसपी ने कांफ्रेंस नहीं किया, तब पत्रकार उनसे सवाल करने लगे. इसी पर वह विफर पड़े और पत्रकारों से कहा कि आपको जाना है, तो जायें, हमें कोई नुकसान नहीं होगा. इस पर सभी पत्रकार ने प्रेस कांफ्रेंस का बहिष्कार कर दिया और वहां से निकल गये.