बुंडू: नये वर्ष के पहले ही दिन दशम फॉल में एक युवक डूब गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक फिसल कर मुख्यधारा में जा गिरा और बहता चला गया. लोगों ने चिल्ला कर उसे बचाने के लिए सहायता मांगी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. युवक कौन था, इस संबंध में देर शाम तक जानकारी नहीं मिल पायी थी.
घटना के संबंध में बुंडू के बीडीओ सुनील चंद्रा ने कहा कि फॉल में दिन भर लोग पिकनिक का आनंद ले रहे थे. दशम फॉल के मडवारी डोभा की प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग की गयी थी.
वहां पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. शाम करीब चार बजे चार-पांच युवक बाइक से वहां घूमने आये थे. उन्हीं में से एक युवक फॉल में जा गिरा. युवक के गिरते ही उसके साथी वहां से भाग निकले. बुंडू पुलिस देर शाम तक युवक का पता लगाने में लगी हुई थी.