14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल 2014 का आगाज, झूमी रांची, शानदार आतिशबाजी

रांचीः जैसे ही रात के 12 बजे घड़ी की सूई एक हुई, राजधानी रांची नये साल 2014 के जश्न में झूम उठी. लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर नववर्ष की बधाई दी. आतिशबाजी से आसमान रंगीन हो गया. सर्द रात में मस्ती की गरमाहट आ गयी. कड़ाके की ठंड के बीच लोगों ने […]

रांचीः जैसे ही रात के 12 बजे घड़ी की सूई एक हुई, राजधानी रांची नये साल 2014 के जश्न में झूम उठी. लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर नववर्ष की बधाई दी. आतिशबाजी से आसमान रंगीन हो गया. सर्द रात में मस्ती की गरमाहट आ गयी. कड़ाके की ठंड के बीच लोगों ने अपने परिजनों और दोस्तों के साथ नये साल का स्वागत गरमजोशी के साथ किया. नवयुवकों की टोलियां सड़कों पर नये साल के जश्न में उतर गयी. राजधानी के होटलों, रेस्तरां और क्लबों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. भव्य पार्टियां हुईं. बॉलीवुड फिल्म के हिट गाने, तमंचे पे डिस्को.., आओ करें गंदी बात.., धूम मचा लें..,मेरे फोटो को सीने से यार.. चिपका ले सइयां फेविकोल से, ऊ लला. ऊ लला, हम तेरे बिन कहीं जी नहीं पायें.. पर लोगों ने काफी डांस किया.

बॉलीवुड नाइट थीम पर थिरके जिमखाना क्लब के सदस्य

रांचीः जिमखाना क्लब में 31 दिसंबर को न्यू इयर सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड नाइट थीम पर क्लब के सदस्यों ने जम कर मस्ती की. क्लब के सदस्य बॉलीवुड थीम ड्रेस पहन कर सेलिब्रेशन में शामिल हुए. पूरे आयोजन स्थल को बॉक्स ऑफिस, रील और सितारों से सजाया गया. प्रवेश द्वार पर फिल्मी हीरो के बड़े-बड़े पोस्टर लगाये गये थे. रंगीन व दुधिया रोशनी के बीच लोगों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया. नये साल के आगमन का लोगों ने स्वागत किया और पुराने साल को अलविदा कहा. 12 बजते ही लोगों ने एक-दूसरे को नये साल का बधाई दी. आयोजन में चेयर पर्सन इंटरटेनमेंट कमेटी जिमखाना क्लब की मनीषा बुधिया व मुकुल बुधिया का योगदान रहा.

रांची क्लब में ह्लाइट पार्टी

रांचीः रांची क्लब में 31 दिसंबर की रात शानदार जश्न का आयोजन हुआ. जश्न ह्लाइट पार्टी के थीम बेस्ड था. शाम होते ही सदस्यों का जुटना शुरू हो गया था. गोवा से आये डीजे हुसैन एवं एनेस्थेसिया ने ऑन डिमांड रिमिक्स पर खूब झुमाया. कोलकाता के डांस ग्रुप एवं मुंबई से आये सालसा डांस ग्रुप ने इन गीतों पर खूब धमाल मचाया. एक के बाद एक गीत पर इन डांसरों ने पूरी महफिल को अपने रंग में रंग दिया. क्लब के सदस्यों ने भी अपने पार्टनर्स के साथ डांस किया. यहां लजीज व्यंजनों एवं पेय पदार्थो का शानदार इंतजाम था. क्लब हॉल की दीवार पर काउंट डाउन घड़ी लगी थी, जिसे आधी रात से थोड़ी देर पहले शुरू किया गया. रात के 12 बजते ही स्टेज एक बार फिर से जीवंत हो गया. लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी. डांस व जाम का दौर देर रात तक चलता रहा.

पर्ल रिजेंसी में डीजे की धूम

रांचीः कडरू स्थित होटल पर्ल रिजेंसी में 31 दिसंबर की रात खास इंतजाम किये गये. सर्द माहौल में कोलकाता से आये डांस ग्रुप पैशन के कलाकारों ने शानदार नृत्य कर गरमाहट ला दी. बाहर से आये डीजे ने नये-पुराने गीतों की धुन पर सबको खूब नचाया. यहां लोग परिवार के साथ आये. बच्चों के लिए भी स्पेशल डीजे की व्यवस्था थी. होटल की ओर से लजीज व्यंजन और मॉकटेल परोसे गये. जब घड़ी की सूई 12 पर अटकी, तो शानदार आतिशबाजी से होटल का बाहरी हिस्सा रोशन हो उठा. नववर्ष की बधाई के लिए थोड़ी देर लोगों के कदम रुके, पर जल्दी ही डांस का दौर फिर से शुरू हुआ. देर रात तक लोगों ने जम कर मस्ती की.

रेडिशन ब्लू में हुआ धमाल

रांचीः होटल रेडिशन ब्लू में मंगलवार को न्यू ईयर पार्टी में जम कर धमाल हुआ. ए एंड एम कम्यूनिकेशन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 400 से अधिक लोग रशियन बैले डांस के ताल पर थिरके. कार्यक्रम में आये लोगों के डिमांड पर यहां आइटम सांग, फिल्मी गीतों पर आधारित विभिन्न डांस के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. पार्टी में आये लोगों के बीच कॉकटेल, मॉकटेल सहित लजीज व्यंजन परोसे गये. रात के 12 जैसे ही बचे यहां लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर खुशी का इजहार किया व नये साल की बधाई दी.

अशोका में पारिजात के ठुमके

रांचीः होटल अशोका में नये वर्ष के स्वागत पर लोगों ने जम कर मस्ती की. होटल के लॉन में हैंगओवर न्यू इयर सेलिब्रेशन-2014 का आयोजन किया गया. रात आठ बजे संगीत-नृत्य से शुरू हुआ कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. बंगाली अभिनेत्री पारिजात चक्रवर्ती ने हिंदी फिल्मी गीतों पर जम कर ठुमके लगाये. लोगों की फरमाइश पर फिल्म रामलीला का गीत राम चाहे लीला चाहे लीला चाहे राम.., अब करूंगा तेरे साथ गंदी-गंदी-गंदी बात.., दम मारो दम.., लुंगी डांस-लुंगी डांस.., चिकनी चमेली.. पर पारिजात के साथ लोगों ने भी ठुमके लगाये. इसके बाद इंडियन आयडल फेम प्रीति मिश्र ने आशिकी टू हम तेरे बिन रह नहीं. गीत गाया, जिसे सुन कर लोग झूम उठे. न्यू इयर पार्टी में डीजे प्रिंस, डीजे आशी ने परफॉर्म किया. लोगों ने कॉकटेल, मॉक टेल, हुक्का बार व कॉफी बार का भी मजा लिया. पार्टी के लिए प्रवेश शुल्क प्रति कपल 699 रुपये और एक व्यक्ति के लिए 599 रुपये रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें