14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज कांग्रेस की शरण में जा सकते हैं कोड़ा

रांची:आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. लोकसभा चुनावों के करीब आते ही सभी पार्टियां नये गंठबंधन कर अच्छे प्रदर्शन की तैयारी में जुट गयीं है. इसी के मद्देनजर भ्रष्टाचार के आरोपी और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के कांग्रेस में शामिल होने की खबर है. पहले कोड़ा […]

रांची:आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. लोकसभा चुनावों के करीब आते ही सभी पार्टियां नये गंठबंधन कर अच्छे प्रदर्शन की तैयारी में जुट गयीं है. इसी के मद्देनजर भ्रष्टाचार के आरोपी और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के कांग्रेस में शामिल होने की खबर है. पहले कोड़ा के 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की खबर थी क्योंकि इस दिन को कांग्रेस पार्टी स्थापना दिवस के रुप में मनाती है. हालांकि भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते कांग्रेस असमंजस में है, पर बीजेपी से मिल रही कड़ी चुनौती को देखते हुए उसे दागी कोड़ा को अपने साथ रखने को मजबूर है.

आगामी चुनावों के मद्देनजर आदिवासी बहुल राज्य में अप्रत्याशित राजनीति जोरों पर है. पूर्व मुख्यमंत्री और जेवीएम (पी) नेता बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के साथ मिलकर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन इस बार उन्होंने जेडीयू के साथ गठबंधन कर लिया है.बिहार में लालू की आरजेडी से लंबे समय से दूर रहने वाली कांग्रेस पार्टी झारखंड में जेएमएम और आरजेडी के साथ गठबंधन सरकार में भागीदार है और इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि तीनों पार्टियां साथ मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.कांग्रेस 9 सीटों पर, जेएमएम 4 और आरजेडी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

झारखंड में 14 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस के पास फिलहाल एक सीट है. रांची से सुबोधकांत सहाय उसके सांसद हैं. वहीं जेएमएम के पास दो सीटें हैं. दोनों पार्टियों ने पिछला चुनाव अलग-अलग लड़ा था.साल 2004 के लोकसभा चुनाव में जब दोनों पार्टियों ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था तो कांग्रेस को 6 और जेएमएम को 4 सीटें मिली थीं. आरजेडी और सीपीआई भी उस वक्त गठबंधन में शामिल थे. उन्हें क्रमश: दो और एक सीटें मिली थीं जिससे यूपीए-1 की झोली में 12 सीटें आ गई थीं. कांग्रेस इस बार भी वही जादू दोहराना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें