रांची:आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. लोकसभा चुनावों के करीब आते ही सभी पार्टियां नये गंठबंधन कर अच्छे प्रदर्शन की तैयारी में जुट गयीं है. इसी के मद्देनजर भ्रष्टाचार के आरोपी और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के कांग्रेस में शामिल होने की खबर है. पहले कोड़ा के 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की खबर थी क्योंकि इस दिन को कांग्रेस पार्टी स्थापना दिवस के रुप में मनाती है. हालांकि भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते कांग्रेस असमंजस में है, पर बीजेपी से मिल रही कड़ी चुनौती को देखते हुए उसे दागी कोड़ा को अपने साथ रखने को मजबूर है.
आगामी चुनावों के मद्देनजर आदिवासी बहुल राज्य में अप्रत्याशित राजनीति जोरों पर है. पूर्व मुख्यमंत्री और जेवीएम (पी) नेता बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के साथ मिलकर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन इस बार उन्होंने जेडीयू के साथ गठबंधन कर लिया है.
झारखंड में 14 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस के पास फिलहाल एक सीट है. रांची से सुबोधकांत सहाय उसके सांसद हैं. वहीं जेएमएम के पास दो सीटें हैं. दोनों पार्टियों ने पिछला चुनाव अलग-अलग लड़ा था.