हटियाः जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया स्थित भारत स्टील के समीप रविवार की रात लगभग 7.40 बजे एक शिक्षक रंजीत सिन्हा उर्फ मल्लू मास्टर (35 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. शिक्षक पटेल कॉलोनी, हटिया का रहने वाला है. उसके सिर में गोली मारी गयी है. बताया जाता है कि आपसी विवाद के कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.
हत्या के बाद उसके साथियों ने खून के धब्बे को धोकर साक्ष्य मिटाने की नियत से शव को भारत स्टील (हॉर्डवेयर दुकान) के अंदर छुपा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. पुलिस ने दुकान के अंदर चौकी के नीचे कपड़े में लपेट कर रखे गये शव को बरामद किया है. चौकी के नीचे से एक पिस्टल और कारतूस के दो खोखे भी मिले हैं. पुलिस ने हत्या के आरोप में शिक्षक के चार दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में जमीन कारोबारी रूपेश मिश्र, अनुज वर्मा, दुकान के मालिक रजत गुप्ता और ठेकेदार विकास कुमार शामिल है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.