10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में आज तीन प्रतियोगिता परीक्षाएं

रांची: रांची शहर में नरेंद्र मोदी की रैली के अलावा 29 दिसंबर को तीन प्रतियोगिता परीक्षाएं भी हो रही हैं. इससे शहर के कई इलाकों की सड़कों पर सुबह से ही भीड़ बढ़ने से आवागमन प्रभावित होने की संभावना है. नेट के अलावा शहर में एसएससी व सीएमपीएफओ की भी परीक्षा हो रही है. नेट […]

रांची: रांची शहर में नरेंद्र मोदी की रैली के अलावा 29 दिसंबर को तीन प्रतियोगिता परीक्षाएं भी हो रही हैं. इससे शहर के कई इलाकों की सड़कों पर सुबह से ही भीड़ बढ़ने से आवागमन प्रभावित होने की संभावना है. नेट के अलावा शहर में एसएससी व सीएमपीएफओ की भी परीक्षा हो रही है. नेट में जहां 12 हजार 242 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं.

वहीं, एसएससी कोलकाता की स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी पद के लिए नियुक्ति परीक्षा के लिए शहर में 60 केंद्र बनाये गये हैं. इसके अलावा शहर में सीएमपीएफओ इंस्पेक्टर की परीक्षा भी हो रही है. इन दोनों परीक्षा में लगभग छह हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं.

नेट की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हो रही है, जबकि एसएससी की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हो रही है. परीक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती की है. प्रत्येक केंद्र के 200 मीटर परिधि तक धारा 144 लागू कर दी गयी है. परीक्षा के मद्देनजर 28 दिसंबर की शाम ही रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर विद्यार्थियों की भीड़ जमा हो गयी है.

नेट के लिए दिया गया प्रशिक्षण
नेट परीक्षा के मद्देनजर आर्यभट्ट सभागार में सभी केंद्रों के वीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. लगभग सात सौ वीक्षकों को नेट को-आर्डिनेटर डॉ अजीत कुमार सहाय ने प्रशिक्षण दिया. यूजीसी द्वारा तीन पर्यवेक्षक रांची आ गये हैं. इनमें वर्धमान विवि से डॉ एआर घोष, पटना विवि से डॉ विरेंद्र झा व ललित नारायण मिथिला विवि से डॉ रमण झा हैं. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर डॉ आरपीपी सिंह, डॉ एससी गुप्ता, डॉ एसएलएन दास, डॉ संजय मिश्र, डॉ अविनाश चंद्र मिश्र व एसएस अख्तर को पर्यवेक्षक बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें