जमशेदपुर: सोनारी एयरपोर्ट में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा टल गया. विमान में बैठे चार यात्री बाल-बाल बचे. मिली जानकारी के मुताबिक, सोनारी एयरपोर्ट पर एक निजी कंपनी का विमान लैंड करने वाला था.
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) ने लैंडिंग की हरी झंडी भी दे दी थी. विमान ने सोनारी क्रिश्चन मैदान के छोर से सकुशल लैंडिंग कर ली, लेकिन रनवे पर दौड़ते हुए जब चालक ने उलियान की ओर से विमान को घुमाना शुरू किया, तभी अचानक उसके दोनों चक्के टूट गये. चक्का टूटने से एक बार तो विमान अनियंत्रित हो गया, लेकिन पायलट ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए विमान को रनवे से नहीं उतरने दिया और विमान को सकुशल रोक लिया, जिसके बाद सारे यात्रियों को उतारने में कामयाबी मिली. एटीसी ने तत्काल कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद वहां से फौरन एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की दमकलें पहुंच गयीं.
पायलट ने विमान को आनन-फानन में बंद किया तथा यात्रियों को उससे सकुशल उतारा. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने हालांकि इस हादसे के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. यात्रियों के बाहर निकलने के बाद विमान की मरम्मत का काम शुरू हुआ, जो देर शाम तक चला.
विमानों की आवाजाही प्रभावित
सोनारी विमान तल से आज विमानों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित रही. कोलकाता से आने वाले विमान को भी काफी सुरक्षित तरीके से लैंड कराने की कोशिश की गयी, लेकिन काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सिर्फ ट्रेनिंग विमान का ही सामान्य तौर पर परिचालन हो सका.