राजधानी के होटलों में शानदार होगा नववर्ष का स्वागत
अब मात्र पांच दिन बचे हैं. देखते-देखते गम व खुशियों के बीच 2013 बीत गया. राजधानी के लोग कल की बातें छोड़ो.गाने की तर्ज पर नूतन वर्ष के अभिनंदन में जुट गये हैं. सभी इस खास पल को खास व रंगीन बनाना चाहते हैं.अब मात्र पांच दिन बचे हैं. देखते-देखते गम व खुशियों के बीच 2013 बीत गया. राजधानी के लोग कल की बातें छोड़ो..गाने की तर्ज पर नूतन वर्ष के अभिनंदन में जुट गये हैं. सभी इस खास पल को खास व रंगीन बनाना चाहते हैं.
रांची राजधानी के होटलों, रेस्तरां, बार में लोगों के मनोरंजन के लिए 31 दिसंबर की शाम से शानदार व्यवस्था की गयी है.
साल 2014 के स्वागत के लिए होटल व क्लबों में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. 31 दिसंबर की रात को रंगीन और यादगार बनाने के लिए कहीं कैंडल लाइट डिनर की व्यवस्था है, तो कहीं बॉलीवुड नाइट का आयोजन होगा. नाच-गाने व ड्रिंग्स के साथ नये साल का आगाज होगा. लेकिन, इस रंगीन शाम का लुत्फ उठाने के लिए लोगों को पैसे चुकाने पड़ेंगे.
होटल आर्या में लाइव बैंड पर झूमें,स्पेशल डिश का लुत्फ उठायें
नये साल के स्वागत के लिए होटल आर्या पूरी तरह से तैयार है. यहां25दिसंबर से ही आनेवाले लोगों के लिए स्पेशल मेनू तैयार किया गया है.31दिसंबर की रात यहां लोग लाइव बैंड का मजा लेते हुए स्पेशल डिश का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है
जिमखाना क्लब, रांची में बॉलीवुड नाइट
रांची जिमखाना क्लब में 31 दिसंबर की रात बॉलीवुड नाइट का आयोजन होगा. इसके लिए क्लब परिसर की विशेष साज सज्जा की जा रही है. रात के 12 बजते ही यहां आकर्षक आतिशबाजी कर नृत्य-गाने के साथ नये साल का स्वागत किया जायेगा.
मेन रोड स्थित रांची क्लब में31दिसंबर की रात को डीजे नाइट का आयोजन किया गया है. यहां लोग म्यूजिक पर थिरकने के साथ ही साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकते हैं. क्लब के द्वारा यहां रात के12बजते ही आकर्षक आतिशबाजी की जायेगी.
मेन रोड स्थित रांची क्लब में31दिसंबर की रात को डीजे नाइट का आयोजन किया गया है. यहां लोग म्यूजिक पर थिरकने के साथ ही साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकते हैं. क्लब के द्वारा यहां रात के12बजते ही आकर्षक आतिशबाजी की जायेगी.
कैपिटोल रेजिडेंसी में रॉक ऑन
नये साल के स्वागत को लेकर कैपिटोल रेसिडेंसी में रॉक ऑन व डांसिंग ब्लू कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. रॉक ऑन में सिंगल इंट्री 1500 रुपये रखा गया है, वहीं डांसिंग ब्लू के लिए 42 सौ रुपये कपल रखा गया है. यहां लजीज व्यंजनों के साथ ही साथ ड्रिंक भी परोसा जायेगा.
मिलन पैलेस में अबिगैल जैन के साथ लें मजा
क्लब रोड स्थित मिलन पैलेस में 31 दिसंबर की रात लोग हमसे है लाइफ, फेयर फाइल्स, सावधान इंडिया फेम अबिगेल जैन के साथ कार्यक्रम का लुत्फ उठायेंगे. यहां आप अपने फैमिली के साथ नये साल का स्वागत कर सकते हैं. यहां धूम्रपान, शराब व अन्य नशा पर पूरी तरह से पाबंदी है. कार्यक्रम में प्रति कपल 1800 रुपये व सिंगल इंट्री चार्ज एक हजार रुपये है.
एवीएन ग्रांड के बैनर तले डीजे नाइट
मेन रोड स्थित होटल एवीएन ग्रांड द्वारा सेलिब्रेशन बैंक्वेंट हॉल हरमू रोड में डीजे नाइट का आयोजन किया गया है. यहां आनेवाले लोग म्यूजिक में झूमने के साथ-साथ ड्रिंक का लुत्फ भी उठा सकते हैं. कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए 2000 रुपये प्रति कपल, 1500 रुपये सिंगल पुरुष व एक हजार रुपये सिंगल महिला के लिए दर रखा गया है.
होटल लैंडमार्क में कैंडल लाइट डिनर
नये साल के स्वात के लिए होटल लैंडमार्क होटल में विशेष तैयारी की जा रही है. यहां के रेस्टोरेंट में 31 की रात को कैंडल लाइट डिनर की व्यवस्था किया जा रहा है. नववर्ष को लेकर होटल को सजाया भी जा रहा है. यहां रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं रखा गया है.
लालपुर स्थित माइनॉक्स बार एंड रेस्टोरेंट में इस वर्ष नये साल के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गयी है. नये वर्ष के स्वागत को लेकर यहां कोलकाता से डांस ट्रप को आमंत्रित किया गया है. यहां आने वाले कपल के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है,वहीं सिंगल भी यहां आदमी आ सकते हैं. प्रवेश शुल्क अभी तक तय नहीं किया गया है. वहीं लालपुर चौक स्थित रेड बॉल रेस्टुरेंट में भी नृत्य संगीत के बीच लजीज व्यंजन का मजा लिया जा सकता है.
माइ नॉक्स में डांस ट्रूप के साथ थिरकें
लालपुर स्थित माइनॉक्स बार एंड रेस्टोरेंट में इस वर्ष नये साल के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गयी है. नये वर्ष के स्वागत को लेकर यहां कोलकाता से डांस ट्रप को आमंत्रित किया गया है. यहां आने वाले कपल के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है,वहीं सिंगल भी यहां आदमी आ सकते हैं. प्रवेश शुल्क अभी तक तय नहीं किहै.