10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन आज से

-सुबह नौ बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी -सर्वभाषा कवि सम्मेलन सायं छह बजे -सांस्कृतिक कार्यक्रम रात आठ बजे से रांचीः दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन का आयोजन रविवार से हरमू स्थित पटेल पार्क में किया गया है, जिसमें मैथिली साहित्यकार, कवि, चिंतक, समाजसेवी, राजनीतिज्ञ एवं कलाकार शामिल होंगे. कार्यक्रम में रविवार को सुबह नौ बजे […]

-सुबह नौ बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी

-सर्वभाषा कवि सम्मेलन सायं छह बजे

-सांस्कृतिक कार्यक्रम रात आठ बजे से

रांचीः दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन का आयोजन रविवार से हरमू स्थित पटेल पार्क में किया गया है, जिसमें मैथिली साहित्यकार, कवि, चिंतक, समाजसेवी, राजनीतिज्ञ एवं कलाकार शामिल होंगे. कार्यक्रम में रविवार को सुबह नौ बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जो विद्यापति चौक होते हुए राजेंद्र चौक डोरंडा पहुंचेगी. इसके बाद प्रभात फेरी विद्यापति चौक आ कर समाप्त होगी.

कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर तीन बजे से किया जायेगा. सर्वभाषा कवि सम्मेलन सायं छह बजे होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम रात आठ बजे से शुरू होगा. सोमवार को भ्रष्टाचार के प्रति जनाक्रोश विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या पांच से होगा. कार्यक्रम के आयोजन में झारखंड मैथिली मंच, सांस्कृतिक परिषद, मिथिला मैथिली कल्याण समिति, विद्यापति स्मारक समिति, कशिश फाउंडेशन एवं मचान संस्था सहयोग कर रही है.

समिति के अध्यक्ष कामदेव झा, महासचिव डॉ वैद्यनाथ चौधरी बैजू, कोषाध्यक्ष जीव कांत मिश्र एवं संगोष्ठी संयोजक मणिकांत झा ने बताया कि सम्मेलन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें